Sports@ncrkhabar.com/Bhiwadi. भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया, जिसमें फाइटर प्रो इलेवन ने जेबीएमआर डायमंड्स को 25 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी फाइटर प्रो इलेवन की टीम ने शानदार शुरुआत की। महेश कुमार ने 36 गेंदों में 41 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि अमन ने 46 रनों का योगदान दिया। हालांकि, टीम को कुछ विकेटों के झटके भी लगे। इस बीच, हिमांशु ने 71 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर टीम का स्कोर 35 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 275 रनों तक पहुंचाया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी जेबीएमआर डायमंड्स की टीम ने संघर्ष किया। धर्मी ने 73 रनों की अच्छी पारी खेली और धर्मेंद्र सिंह ने 45 रन बनाए, लेकिन टीम के अन्य बल्लेबाजों का प्रदर्शन खराब रहा। फाइटर प्रो इलेवन के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करते हुए जेबीएमआर डायमंड्स को 35 ओवरों में 10 विकेट लेकर 250 रनों पर ही रोक दिया। युवराज राजपूत ने 5 विकेट लेकर मैच का रुख ही पलट दिया। शशि भारद्वाज ने भी 3 विकेट झटके, जबकि हर्ष शर्मा ने एक विकेट लिया। इस मैच ने क्रिकेट प्रेमियों को रोमांचित कर दिया और फाइटर प्रो इलेवन की जीत ने उनके प्रशंसकों में उत्साह भर दिया।
मैन ऑफ़ द मैच: युवराज राजपूत को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उन्हें बीसीजी ग्राउंड की ओर से सम्मानित किया गया।
फाइटर ऑफ़ द मैच: शशि भारद्वाज को उनके उत्कृष्ट गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए फाइटर ऑफ़ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
आगामी टूर्नामेंट: भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड की ओर से जानकारी दी गई कि 15 जनवरी से 30+ टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। टूर्नामेंट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और इच्छुक टीमें अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं।