आयकर विभाग की ओर से आउटरीच कार्यक्रम “विवाद से विश्वास” का आयोजन, करदाताओं की समस्याओं का किया समाधान

 

 

आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त केसी मीणा का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत करते आदिनीव इंटरनेशनल के संचालक व पार्षद अमित नाहटा।

NCRkhabar@Bhiwadi. आयकर विभाग (Income Tax Department) की ओर से शुक्रवार को बीएमए (BMA) सभागार में आउटरीच कार्यक्रम ‘विवाद से विश्वास’ का आयोजन किया गया। इसका उद्देश्य लोगों को आयकर नियमों के प्रति जागरुक करना और करदाताओं की मदद करना था। बीएमए अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह राणा ने आयकर विभाग अलवर के संयुक्त आयुक्त केसी मीणा ( K.C. Meena, Joint Commissioner Alwar) व उपायुक्त धर्मसिंह मीणा (D. S. meena, Deputy Commissioner) एवं आयकर अधिकारी मुकेश मेहरा (Mukesh Mehra, ITO Bhiwadi) का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। अदिनीव इंटरनेशनल के संचालक व पार्षद अमित नाहटा ने संयुक्त आयुक्त के. मीणा का स्वागत किया। आयकर अधिकारी भिवाड़ी मुकेश मेहरा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के आयोजित करने के उद्देश्य से अवगत कराया। इस मौके पर आयकर विभाग के संयुक्त आयुक्त के. सी. मीणा ने कहा कि वित्त मंत्रालय की ओर से शुरू की गई ‘विवाद से विश्वास योजना 2024’ के तहत करदाताओं को विवादों से मुक्ति प्रदान करना है।  इस योजना का मुख्य उद्देश्य ज्यादा से ज्यादा करदाताओं को इस योजना के तहत लाभ प्राप्त कराना है। उन्होंने  उद्योगपतियों से अग्रह किया कि वह अपने सहयोगी उद्योगपतियों को इस योजना के बारे में अवगत कराये, जिससे वह सभी उद्योगपति इस योजना का लाभ उठा सके। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में उद्योगपतियों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया और आयकर अधिकारियों ने उनकी समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया। कार्यक्रम में बीएमए के मानद् सचिव जी.एल. स्वामी, उपाध्यक्ष गोविंद चांदना, संयुक्त मानद कोषाध्यक्ष गोविंद गुप्ता, संयुक्त मानद् सचिव ओ.पी. रावत, पार्षद अमित नाहटा, एम.एम. खान, सम्पूर्ण सिंह, नरेश अग्रवाल, पी.सी. राय, मनीष सिंह, ईश्वर सिंह, आकाश अग्रवाल व योगेश जैन आदि उपस्थित थे।

आयकर विभाग की ओर से बीएमए सभागार में आयोजित आउटरीच कार्यक्रम ‘विवाद से विश्वास’ में आयकर से सम्बंधित समस्याओं का निराकरण करते संयुक्त आयुक्त के.सी. मीणा व उपायुक्त धर्मसिंह मीणा।

Leave a Comment