Sports@ncrkhabar.com भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर विक्ट्री पाईपर्स व हिंदवेयर रॉयल स्ट्राइकर के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।
भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड के संचालक पोरस सिंह ने बताया कि भिवाड़ी कहिंदवेयर के कप्तान अमर ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय किया। विक्ट्री वाइपर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 183 रन बनाया। विक्ट्री वाइपर्स के बैट्समैन संजीत कुमार ने 51, रवि ने 48 व मुकेश ने 32 रन बनाये। हिंदवेयर के गेंदबाज ललित शर्मा ने तीन व अशोक सैनी, संदीप पांडे और महेंद्र सिंह ने 1-1 विकेट लिया। उधर 184 रन के लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी हिन्द वेयर की टीम ने बैटिंग करते हुए करते हुए 16.2 ओवर में बिना कोई विकेट खोए 186 रन बना दस विकेट से मैच जीत लिया। हिंदवेयर के बल्लेबाज वरुण सिंधवानी ने 54 गेंद पर 101 व महिंदर सिंह ने 44 गेंद पर 70 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाया। बीसीजी ग्राउंड की ओर से मैन ऑफ़ द मैच वरुण सिंधवानी और फाईटर ऑफ द मैच संजीत को सम्मानित किया गया। मैच में अंपायरिंग मोनू गुर्जर और अक्षय ने की।
रॉयल क्रिकेट क्लब ने टाउन टाईगर्स को 16 रन से हराया
भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए दूसरे मैच में रॉयल क्रिकेट क्लब ने टाउन टाईगर्स को 16 रन से हराया। रॉयल क्रिकेट क्लब के कप्तान पंकज ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का निर्णय लिया और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन बना दिये। रॉयल क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज पंकज ने 62, संजय ने 35 व अमर ने 22 रन बनाये। टाउन टाइगर्स के गेंदबाज गोपाल और सुरेश ने दो-दो व धरम और गोपाल ने 1-1 विकेट लिया। दूसरी पारी में टाउन टाइगर्स की टीम 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 160 रन बना सकी। टाउन टाईगर्स के बल्लेबाज निशांत राणा ने 72 व गोपाल ने 18 रन बनाये। रॉयल क्रिकेट क्लब के गेंदबाज राजा, पंकज , आदित्य , संजय ने 1-1 विकेट लिया। भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड की ओर से मैन ऑफ़ द मैच पंकज व फाइटर ऑफ़ द मैच निशांत राणा को सम्मानित किया गया।