NCRkhabar@Bhiwadi. अभिभाषक संघ भिवाड़ी के चुनाव शुक्रवार को सर्वसम्मति से हुआ, जिसमें एडवोकेट वीरेंद्र पांचाल को सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुना गया। बार काउंसलिंग ऑफ राजस्थान आहावान पर अभिभाषक संघ भिवाडी का चुनाव निर्वाचन अधिकारी एडवोकेट पूरण यादव, दिनेश तंवर व नरेश कुमार की देखरेख में शुक्रवार को हुआ और वीरेंद्र पांचाल को अध्यक्ष व जयपाल कुमार को सचिव चुना गया। इसके अलावा यशवीर दायमा को उपाध्यक्ष, सुनील यादव को कोषाध्यक्ष व धर्मेंद्र तोंगड को कोषअध्यक्ष पद बनाया गया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश भिदूडी, मिथुन सिंह, महेश नागर, एडवोकेट मुनफीद खान,नरेंद्र दायमा, अभय दायमा नासिर खान मधु यादव , इन्द्रपाल, सचिन तंवर, कंचन तिवाडी, पदम दायमा, मनीष यादव व केतन तंवर एडवोकेट उपस्थित थे।
Post Views: 108