बीएमए पदाधिकारियों से मिले कंटेनर कार्पोरेशन के अधिकारी, भिवाड़ी में कंटेनर डिपो खोलने की मांग

Business@ncrkhabar.com भिवाड़ी (Bhiwadi) में कंटेनर डिपो खोलने के लिए कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क, काठूवास, नीमराणा के सहायक अधिकारी ( सी एन्ड ओ) विमलेश रागवानी ने भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) के अध्यक्ष चौधरी जसबीर सिंह राणा, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान व मानद् सचिव जी.एल. स्वामी से मुलाकात की। बीएमए के द्वारा काफी समय से भिवाड़ी व भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के आस-पास एक कंटेनर डिपो खुलवाने के लिए काफी प्रयास किया जा रहा था। बीएमए अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह ने कंटेनर कार्पोरेशन के अधिकारी को अवगत कराया कि भिवाड़ी औद्योगिक कल्स्टर के अंतर्गत चार हजार से अधिक उद्योग हैं और इसके अंतर्गत भिवाड़ी, कहरानी, चौपानकी, पथरेडी, टपूकडा, खुशखेड़ा, कारोली आदि औद्योगिक क्षेत्र आते हैं, जिसमें काफी बहुराष्ट्रीय कंपनियां ( MNC) संचालित हैं। इसके अलावा 50 से अधिक उद्योग आयात और निर्यात व्यवसाय में लगे हुए हैं। इसे देखते हुए भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area Bhiwadi) में एक कंटेनर डिपो हब की आवश्यकता है।  कंटेनर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के सहायक अधिकारी (सी एंड ओ), विमलेश रागवानी ने बीएमए पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि इस मुद्दे को उच्च अधिकारियों के समक्ष रखकर जल्द से जल्द समाधान किया जाएगा।

 

भिवाड़ी में कन्टेनर डिपो खोलने को लेकर बीएमए पदाधिकारियों से मिलते कंटेनर कार्पोरेशन के अधिकारी।

 

Leave a Comment