NCRkhabar@Bhiwadi. बी.एम.एल. यूनिवर्सिटी ( BML University) में आयोजित सिनहैक प्रतियोगिता में मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी ( Modern Public School) के विद्यार्थियों ने पहला स्थान प्राप्त किया है। मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी के प्रधानाचार्य पी.के. साजू ने बताया कि बी.एम.एल. यूनिवर्सिटी में आयोजित सिनहैक प्रतियोगिता में प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने विज्ञान के मॉडल एवं नए आविष्कारों को प्रदर्शित किया था। प्रधानाचार्य ने कहा कि टीम को इस सफलता तक पहुंचाने में विज्ञान के अध्यापक सूर्य प्रकाश का रचनात्मक दृष्टिकोण रहा। उनकी मेहनत और नेतृत्व क्षमता ने इस जीत को संभव बनाया। उन्होंने कंप्यूटर के अध्यापक सूर्यकांत मलिक की भी प्रशंसा करते हुए बताया कि उन्होंने भी टीम का लगातार मार्गदर्शन किया जिसके कारण विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यार्थियों की जीत पर समस्त मॉडर्न पब्लिक स्कूल परिवार गर्व महसूस कर रहा है और विजेता टीम को बधाई देता है।