NCRkhabar@Bhiwadi. कस्बे के कहरानी गांव में वरुण बेवरेज लिमिटेड ( Varun Bewerages Limited) की ओर से संचालित आरु क्लिनिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर ( Free Medical Camp) का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ चिराग यादव ने 273 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर आवश्यक परामर्श दिया तथा निःशुल्क दवाईयां दी गई।इसके अलावा खून जांच व ईसीजी सहित अन्य जांच की गई। आरु क्लिनिक स्वास्थ्य केंद्र चौपानकी औद्योगिक क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ दे रहा है। शिविर में समाजसेवी मोहन भिदुड़ी, वरुण बेवरेज प्लांट हेड संजय सिंह, एचआर मैनेजर अब्दुल राजिक मलिक, सत्य प्रकाश चौहान, राम, अख्तर, नीरज द्विवेदी तथा कहरानी गांव के गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
Post Views: 143