HPL T-20 Cricket Tournament : तेजस फाईटर ने अरावली सुपरकिंग्स को 24 रन से हराया

[adsforwp id="60"]

Sports@ncrkhabar.com  कस्बे के कालीखोली स्थित भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर न्यू परफेक्ट मोबाइल केयर सेंट्रल मार्केट व टार्गेट बीसीए क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में आयोजित एचपीएल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में तेजस फाईटर ने अरावली सुपरकिंग्स को 24 रन से हराकर जीत हासिल किया। भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड के संचालक पोरस सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट का तीसरा मैच तेजस फाइटर और अरावली सुपर किंग्स के बीच हुआ और अरावली सुपर किंग के कप्तान  कुलदीप ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। तेजस फाईटर के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 231 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। तेजस के बल्लेबाज दीपक ने 89, विक्की ने 58 व नितेश वशिष्ठ ने 31 रन बनाए जबकि अरावली किंग्स के गेंदबाज अमन ने दो व भंवर कुलदीप ने एक विकेट लिया। उधर 232 रन के लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी अरावली सूपरकिंग्स की टीम 20 ओवर में आठ विकेट खोकर 207 रन ही बना सकी और 24 रन से मैच हार गई। अरावली सुपरकिंग्स के बल्लेबाज निखिल कुमार ने 75 व निशांत कुमार ने 53 रन बनाए। तेजस के गेंदबाज विक्की ने तीन व दीपेश तंवर, मोहित चौधरी, दीपक व राजवीर दायमा ने एक-एक विकेट लिया। मैच में अंपायर हर्ष शर्मा व अक्षय थे। मैन ऑफ द मैच विक्की व फाईटर ऑफ द मैच निखिल कुमार को बीसीजी की तरफ से अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान पार्षद अमित नाहटा, पवन भड़ाना, रविंद्र खटाना, डॉक्टर अजय पंवार, मनीष, निशांत मित्तल, महेश कुमार, मानव कंबोज, अमन, हर्षवर्धन, विजय थापा, अजीत, विनय पांडे, डॉक्टर परमिंदर रोहिल्ला, लव खन्ना, निशांत राणा, डॉक्टर अजय पंवार, फतेह सिंह, पोरस सिंह व हर्ष शर्मा आदि उपस्थित थे।

विजेता व उपविजेता को मिलेगा नकद पुरस्कार 

भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड के संचालक पोरस सिंह और हर्ष शर्मा ने बताया कि एचपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में तेजस फाइटर, भिवाड़ी पैंथर, केएलजे पैराफ्लेक्स इंडिया लिमिटेड, जेबीएमआर डायमंड्स, कृष आइकॉन, देवेन क्रिकेट क्लब, अरावली सुपर किंग्स और ओसीसी टीम भाग ले रही है। उन्होंने बताया कि टूर्नमेंट में की विजेता टीम को 11000 और उपविजेता टीम को 5100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

 

 

Leave a Comment

चुनाव विकास के आधार पर लड़ा जाना चाहिए या सांप्रदायिकता पर।
  • Add your answer
[adsforwp id="47"]