Sports Day Celebratin : जूनियर स्कूल के खेलकूद दिवस “जेवोलिंपिक्स” में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

भगतसिंह कॉलोनी भिवाड़ी स्थित सेंट ज़ेवियर स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स डे (जूनियर विंग) में उपस्थित अतिथि।

भगतसिंह कॉलोनी भिवाड़ी स्थित सेंट ज़ेवियर स्कूल में आयोजित स्पोर्ट्स डे (जूनियर विंग) में उपस्थित अतिथि।

 

NCRkhabar@Bhiwadi. कस्बे के भगतसिंह कॉलोनी स्थित सेंट जेवियर स्कूल  (St. Xaviour School Bhiwadi) में शुक्रवार को तृतीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। दो दिवसीय इस महोत्सव के पहले दिन जूनियर स्कूल का खेलकूद दिवस जेवोलिंपिक्स मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्रधानाचार्य फादर सोबिन के थॉमस ने स्वागत भाषण से अतिथियों व उपस्थित जनसमूह का स्वागत किया। जूनियर विद्यार्थियों ने अपने जोश, उल्लास व उमंग से कदमताल मिलाते हुए मार्च फास्ट किया। कार्यक्रम की मुख्यातिथि सिस्टर सुप्रीता ए सी ने अपने उदबोधन में खेलों के महत्व को बताते हुए विद्यार्थियों के प्रदर्शन की सराहना की। कक्षा प्रथम से पाँचवी तक के विद्यार्थियों की अनेक प्रकार की दौडों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि फादर थॉमस कुरियाकोस ने विजेता खिलाड़ियों को पदक प्रदान कर सम्मानित किया। नन्हें नन्हें विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए आकर्षक व मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। उपप्रधानाचार्या सिस्टर ग्रेसी ने उपस्थित आवाम का आभार व्यक्त किया।

 

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]