HPL T-20 Cricket Tournament : भिवाड़ी पैंथर ने कृष आईकॉन को चार विकेट से हराया

NCRkhabar@Bhiwadi. कस्बे के कालीखोली स्थित भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड ( Bhiwadi Cricket Ground) पर आयोजित एचपीएल टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन  परफेक्ट मोबाइल केयर सेंट्रल मार्केट और टारगेट बीसीए क्रिकेट अकैडमी के सदस्यों की ओर से किया जा रहा है।  कृष आइकॉन और भिवाड़ी पैंथर के बीच खेले गए मैच में कृष आइकॉन के कैप्टेन शशि ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का निर्णय लिया और 20 ओवर मद चार विकेट खोकर 181 रन का स्कोर खड़ा किया। कृष आईकॉन के बल्लेबाज दिनेश गोठवाल ने 80, वरुण सिन्धवानी ने 62 व अशोक सैनी ने 32 रन बनाए। भिवाड़ी पैंथर के गेंदबाज विकास चौधरी ने दो व विनीत मित्तल ने एक विकेट लिए। उधर दूसरी पारी में भिवाड़ी पैंथर की टीम ने 19.1 ओवर में  छह विकेट खोकर 186 रना बनाकर चार विकेट से मैच जीत लिया। भिवाड़ी पैंथर के बल्लेबाज विनीत मित्तल ने 84, आर पुनिया ने 31 व अंकित भिदुड़ी ने 22 रन बनाए। कृष आईकॉन के गेंदबाज गोलू ने तीन व जिले सिंह ने दो विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच विनीत मित्तल व फाईटर ऑफ द मैच दिनेश गोठवाल को भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड की ओर से सम्मानित किया गया।  मैच मद हर्ष शर्मा व अक्षय ने अंपायरिंग की। भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड के संचालक पोरस सिंह और हर्ष शर्मा ने बताया कि  टूर्नामेंट में तेजस फाइटर, भिवाड़ी पैंथर , केएलजे पैराफ्लेक्स इंडिया लिमिटेड , जेबीएमआर डायमंड्स, क्रिश आइकॉन , देवेन क्रिकेट क्लब, अरावली सुपर किंग्स और ओसीसी टीमों ने भाग ले रही है !उन्होंने बताया कि टूर्नमेंट में की विजेता टीम को 11 हजार रुपए और उपविजेता टीम को 5100 रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।  इस मैच के दौरान पार्षद अमित नाहटा, डॉक्टर जतिन, प्रवीण यरने, जिले सिंह , शशि कुमार , विजयपाल, राजेश यादव, अंकित शर्मा, गोविंद, हर्षवर्धन, विजय थापा, अजीत, विनय पांडे, डॉक्टर परमिंदर रोहिल्ला, लव खन्ना, निशांत राणा , डॉक्टर अजय पंवार , फतेह सिंह , पोरस सिंह व हर्ष शर्मा आदि उपस्थित थे।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]