Rising Rajasthan Investor Meet : होंडा फैक्ट्री में कल होगा राइजिंग राजस्थान समिट का जिला स्तरीय कार्यक्रम, जिला कलक्टर ने राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट -2024 के जिला स्तरीय कार्यक्रम की दी जानकारी

Kishore Kumar IAS, District Collector, Khairthal-Tijara

Business@ncrkhabar.com  टपूकड़ा स्थित होंडा फैक्ट्री (Honda Factory Tapukada) में रविवार को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट-2024 (Rising Rajasthan Investor Meet) का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समिट के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि राजस्थान के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा, तिजारा विधायक महंत बालक नाथ, किशनगढ़बॉस विधायक दीपचंद खैरिया व मुंडावर विधायक ललित यादव व जिले के प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह होंगे। जिला कलक्टर किशोर कुमार ने शनिवार को भिवाड़ी रीको गेस्ट हाउस में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट – 2024 के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी साझा की। जिला कलेक्टर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में अभी तक जिले में 13 हजार 85 करोड़ रुपए के 228 एमओयू प्रस्तावित किए गए हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी एमओयू किए जा रहे हैं। जिले में किए गए एमओयू में सभी सेक्टर को टच करने का प्रयास किया गया है। जिले में निवेश को बढ़ाने के लिए देशी व विदेशी निवेशकों को प्रेरित करने के लिए प्रयास किए गए हैं।

228 एमओयू किये गए,13085 करोड़ का निवेश प्रस्तावित
जिला कलक्टर किशोर कुमार ने बताया कि उद्योग कम्पनीयो के साथ अभी तक 228 एमओयु किये गये है, जिसमें 13 हजार 85 करोड़ रूपये का निवेश होगा। इससे 48260 लोगों को प्रत्यक्ष रूप से तथा 20 हजार लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। यह प्रक्रिया अभी जारी है लगभग 15000 करोड़ के निवेश संभावित है। ऑटोमोबाईल इन्जिनियरिगं क्षेत्र में 37 उद्योगो मे 1286 करोड रूपये निवेश तथा 3368 व्यक्तियों को रोजगार एवं आईटी, इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इंडस्ट्रियल, पार्क, फर्नीचर, टूरिज्म, वेयरहाउस, प्लास्टिक, रियल स्टेट, रिन्यूएबल एनर्जी, फुटवियर, टेक्सटाइल, पैकेजिंग, केमिकल, स्पोर्ट, ई-वेस्ट आदि प्रमुख क्षेत्र सामिल है। जिला कलक्टर ने कहा कि राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट-2024 के तहत किए जाने वाले सभी एमओयू को शत प्रतिशत जिले के धरातल पर उतारकर औद्योगिक प्रगति को और अधिक बढ़ाने के प्रयास रहेंगे।
IAS Kishor Kumar District Collector, Khairthal-Tijara

Leave a Comment

[democracy id="1"]