Business@ncrkhabar.com टपूकड़ा स्थित होंडा फैक्ट्री (Honda Factory Tapukada) में रविवार को राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट-2024 (Rising Rajasthan Investor Meet) का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। समिट के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव होंगे जबकि विशिष्ट अतिथि राजस्थान के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री संजय शर्मा, तिजारा विधायक महंत बालक नाथ, किशनगढ़बॉस विधायक दीपचंद खैरिया व मुंडावर विधायक ललित यादव व जिले के प्रभारी सचिव इंद्रजीत सिंह होंगे। जिला कलक्टर किशोर कुमार ने शनिवार को भिवाड़ी रीको गेस्ट हाउस में राइजिंग राजस्थान इन्वेस्टर मीट – 2024 के जिला स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन की जानकारी साझा की। जिला कलेक्टर ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में अभी तक जिले में 13 हजार 85 करोड़ रुपए के 228 एमओयू प्रस्तावित किए गए हैं। जिला कलक्टर ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी एमओयू किए जा रहे हैं। जिले में किए गए एमओयू में सभी सेक्टर को टच करने का प्रयास किया गया है। जिले में निवेश को बढ़ाने के लिए देशी व विदेशी निवेशकों को प्रेरित करने के लिए प्रयास किए गए हैं।