Sports@ncrkhabar.com भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए क्रिकेट मैच में बिग बीटर्स ने कृष आइकॉन को 25 रन से हराया। भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड के संचालक पोरस सिंह और हर्ष शर्मा ने बताया कि कृष आइकॉन के कप्ता ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का निर्णय लिया। बिग बीटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 198 रन का स्कोर खड़ा किया। बिग बीटर्स के कप्तान जितेन्द्र राठी ने कप्तानी पारी खेलते हुए 66 गेंद पर 100 रन बनाया जबकि नीरज कोहली ने 75 रन, बनाये।।कृष आईकॉन के गेंदबाज अंकित शर्मा ने दो व अशोक सैनी ने एक विकेट लिया। कृष आइकॉन के बल्लेबाज 199 रन के लक्ष्य तक पहुचंने में नाकाम रही और पूरी टीम 19 ओवर में 10 विकेट खोकर 173 रन बनाकर आउट हो गई। कृष आईकॉन के कप्तान अशोक सैनी ने 29, अजीत ने 31, शशि ने 25 व आदित्या राज ने 21 बनाये। बिग बीटर्स के गेंदबाज दीपेश तंवर, शशि भारद्वाज, डॉक्टर परमिंदर रोहिल्ला, मंजीत सिंह ने 2-2 व दीपक राठी ने एक विकेट लिए। मैच के मैन ऑफ़ द मैच जितेंद्र राठी और फाईटर ऑफ द मैच अशोक सैनी को बीसीजी ग्राउंड की तरफ़ से अवार्ड देकर सम्मानित किया गया।