Bhiwadi. कस्बे के कालीखोली मंदिर के निकट स्थित भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित BCG Friendship Cricket Tournament के फाइनल में स्पार्टन भिवाड़ी की टीम ने खन्ना टाईगर्स को आठ विकेट से हराकर खिताबी जीत हासिल किया है। भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड के संचालक पोरस सिंह ने बताया भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड पर गत 11 अक्टूबर से शुरू हुए बीसीजी फ्रेंडशिप कप टूर्नामेंट में भिवाड़ी स्पार्टन, खन्ना टाइगर्स, भिवाड़ी पब्लिक स्कूल, तेजस फाइटर, जेबीएमआर डायमंड्स, देवेन क्रिकेट क्लब, एच एल आई वारियर्स और फ्रेंड्स क्लब सहित 8 टीमों ने भाग लिया था। उन्होंने बताया कि स्पार्टन भिवाड़ी व खन्ना टाईगर्स प्रतिद्वंद्वी टीमों को हराकर फ्रेंडशिप कप टूर्नामेंट के फाईनल में पहुंची। खन्ना टाइगर्स के कप्तान धर्मी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन स्पार्टन भिवाड़ी के गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम 17 ओवर में 109 रन पर सिमट गई। खन्ना टाइगर्स के बल्लेबाज राहुल दहिया ने 36, राकेश शर्मा ने 21 व लव खन्ना ने 14 रन का योगदान दिया। स्पार्टन भिवाड़ी के गेंदबाज़ विवेक सिंह नव तीन, अशोक पोसवाल व अनूप गुर्जर ने दो-दो, विक्की व मुकदम सचिन तंवर ने 1-1विकेट लिया। 110 रन के लक्ष्य हासिल करने के लिए मैदान पर उतरी स्पार्टन भिवाड़ी की टीम के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सिर्फ 6.5 ओवर में दो विकेट खोकर 111 रन बना कर मैच। चैंपियनशिप जीत लिया। स्पार्टन के बल्लेबाज विनीत मित्तल ने 39 अनूप गुर्जर ने 52 रन का योगदान दिया। खन्ना टाइगर्स के गेंदबाज़ मनफूल और धर्मेंद्र ने 1-1 विकेट लिया। ग़ौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में डीआरएस का उपयोग किया गया था और दोनों टीम को मैच के दौरान एक-एक डीआरएस दिया गया। बीसीजी ग्राउंड के संचालक पोरस सिंह और हर्ष शर्मा की तरफ़ से 2100 रुपए और जेबीएमआर के कैप्टेन निशांत राणा की तरफ़ से 1100 रुपये व विजेता ट्रॉफी देकर स्पार्टन भिवाड़ी की टीम को सम्मानित किया गया। उपविजेता टीम खन्ना टाइगर्स को भी रनरअप की ट्रॉफी देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मैन ऑफ़ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज अनूप गुर्जर , बेस्ट फ़ील्डर धर्मी दायमा, बेस्ट बॉलर हंसू मीना व बेस्ट बैट्समैन अनूप गुर्जर रहे। फाइटर ऑफ़ द मैच राहुल दहिया रहे।
25 नवंबर से शुरू होगा ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट
भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड के संचालक पोरस सिंह ने बताया कि 25 नवंबर से ओपन टूर्नामेंट आयोजित किया जाएगा, जिसमें आठ टीमें भाग लेंगी। टूर्नामेंट के लिए टीमों का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है और इच्छुक टीमें रजिस्टेशन के लिए हर्ष शर्मा और पोरस सिंह से संपर्क कर सकती हैं। पोरस सिंह ने बताया कि टूर्नामेंट की विजेता व उपविजेता टीम को 11 हजार व 5100 का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।