जिला कलक्टर ने ली अधिकारियों की बैठक : एनसीआर क्षेत्र में ग्रेप चार की पालना व प्रदूषण को कम करने के लिए दिए आवश्यक निर्देश

बीडा सभागार में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते जिला कलक्टर किशोर कुमार।

NCRkhabar@Bhiwadi. जिला कलेक्टर किशोर कुमार ने  एनसीआर क्षेत्र (NCR Region) में ग्रेप 4 (GRAP-4) की अनुपालनाओं को सुनिश्चित करवाने तथा वायु प्रदूषण को कम करने हेतु वृहद स्तर पर आवश्यक उपाय करने के लिए संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर ने बताया कि राज्य के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शीत काल के दौरान वायु प्रदुषण के निवारण एवं नियंत्रण हेतु ग्रेप 4 लगने के बाद जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। जिला कलेक्टर ने सम्बंधित विभागों के अधिकारीयों को वायू गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने की निर्देश दिए गए। उन्होंने पराली को जलाये जाने से रोका जाना, वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण, सड़को से उड़ने वाली धूल के नियंत्रण हेतु नियमित सफाई एवं पानी का छिडकाव, निर्माण गतिविधियों से उड़ने वाली धूल पर नियंत्रण, ठोस अपशिष्ट के नियमित एकत्रीकरण एवं नियमानुसार निस्तारण, खुले में आग लगाये जाने पर नियंत्रण तथा औद्योगिक प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए रीको, बीडा, यातायात, कृषि, नगर परिषद तथा प्रदूषण नियंत्रण मण्डल के अधिकारियों को उक्त निर्देशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किये। उन्होंने सभी विभागों को पालना रिपोर्ट नियमित रूप से पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भिवाड़ी कार्यालय को प्रेषित किया जाना भी अनिवार्य किया गया है।

82 किमी सड़क पर हो रहा पानी का छिड़काव

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल (RSPCB) के क्षेत्रीय अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि रीको प्रथम एवं द्वितीय तथा बीडा द्वारा रोजाना 82 किलोमीटर सड़क पर पानी छिड़काव किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि ग्रेप लगने के पश्चात अब तक 125 निरीक्षण किए गए, जिसमें 35 डीजी सेट, 2 स्टोन क्रेशर व पांच कंपनियों को ग्रेप के उल्लंघन पर बंद कराया गया। परिवहन अधिकारी ने बताया कि अब तक 157 पुराने वाहन, 27 पॉल्यूशन जेनरेटिंग वाहन, 47 ओवरलोड व 40 मिट्टी ले जाते हुऎ वाहन पर चालन किए।

राइजिंग राजस्थान को लेकर बैठक में दिए निर्देश

जिला कलेक्टर में इन्वेस्टमेंट समिट को लेकर की जा रही तैयारियों की समीक्षा कर अधिकारियों को  समय से पूर्व पूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने एमओयू की संख्या बढ़ाने के निर्देश देते हुए इन्वेस्टर्स से लगातार टच में रहने के निर्देश भी दिए। उन्होंने परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को आयोजन के दिन यातायात प्रबंधन सही तरीके से करने के निर्देश दिए।
जीएमडीआईसी ने बताया कि जिले में अभी तक 11000 करोड़ के 187 एमओयू प्राप्त हो चूके हैं जिसके तहत 42000 युवाओं को रोजगार उपलब्ध होगा। बैठक के दौरान मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा अतुल प्रकाश, डिप्टी एसपी भिवाड़ी कैलाश चौधरी, वरिष्ठ क्षेत्र प्रबंधक रिको यूनिट प्रथम एवं द्वितीय ज्ञानेंद्र शर्मा व आदित्य शर्मा, नगर परिषद आयुक्त रामकिशोर मेहता, डिस्कॉम के कार्यवाहक अधीक्षण अभियंता एससी महावर, जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी, क्षेत्रीय अधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड अमित शर्मा, जीएमडीआईसी सुरजीत सिंह खोरिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
बीडा सभागार में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश देते जिला कलक्टर किशोर कुमार।

Leave a Comment

[democracy id="1"]