बंगाली समाज की ओर से आनंदो मेला का आयोजन, कल से होगी दुर्गा पूजा

NCRkhabar@Bhiwadi. बंगाली समाज की ओर से मंगलवार को आनन्दो मेला का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ नाहटा फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रितिभा नाहटा ने फीता काटकर किया। इसके बाद उन्होंने मेले में लगाई गई प्रत्येक स्टॉल का अअवलोकन किया। कालीबाड़ी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने मॉडर्न पब्लिक स्कूल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तापती चटर्जी का स्वागत किया। चटर्जी ने मेले में आकर स्टॉल लगाने वाली महिलाओं से बातचीत कर उनके बनाए व्यंजन की प्रशंसा की। उन्होंने मेले में आयोजकों से मिलकर उन्हें दुर्गा पूजा महोत्सव के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी। कालीबाड़ी ट्रस्ट के महासचिव  प्रोबीर प्रमाणिक ने बताया कि मेले में बंगाली समाज की महिलाएं अपने-अपने घरों से अलग-अलग तरह के व्यंजन बनाकर लाई थीं और सर्वश्रेष्ठ व्यंजन बनाने वाली तीन महिलाओं को विजेता घोषित किया गया।  अपना अपना फ़ूड घर से तैयार करके लाते हैं।  निर्णायक मंडल ने सभी स्टॉल का अवलोकन कर देवोप्रिया चौधरी प्रथम, सुकान साहा द्वितीय व सोनिया चटर्जी को तीसरा स्थान प्रदान किया। इस मौके पर कालीबाड़ी अध्यक्ष टी के चक्रवर्ती, चेयरमैन अमित नाहटा,के नेतृत्व में सीनियर मेंबर विश्वजीत सेनगुप्ता ,अभिजीत साहा, अशोक गोंगोपाध्याय, नवनीत चौधरी, ट्रेजरार सुखदेव सूकूल एवं कमेटी के मेंबर राजीव दरीपा, उज्ज्वल भौमिक, दिलीप डे, जीमूत गराई, एस एस मित्र, अमित हाजरा, असीम मंडल, जय दोस्तीदार, अंजन राय, देबरंजन बनर्जी, सुमित सरकार, सुकांत साहा, सोमनाथ चटर्जी, राज कुमार चौधरी, अमित कुमार सैम, अमित कीर्ती, संजय दस, रंजीत सरकार, गोकुल मंडल, हेमंत भौमिक, अशोक सरकार,संजीव पारीई आदि उपस्थित थे।

कालीबाड़ी ट्रस्ट की ओर से यूआईटी सेक्टर दो में आयोजित आनन्दो मेला का फीता काटकर उदघाटन करतीं नाहटा फाउंडेशन की प्रेसिडेंट रितिभा नाहटा।

 

आनन्दो मेले में लगाई गई स्टॉल का अवलोकन करतीं मॉडर्न पब्लिक स्कूल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तापती चटर्जी।

 

Leave a Comment

Advertisement
[democracy id="1"]

श्रीराम पिस्टन्स एन्ड रिंग्स लिमिटेड ने किया महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को वितरित किया सैनेटरी पैड, स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक

श्रीराम पिस्टन्स एन्ड रिंग्स लिमिटेड ने किया महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को वितरित किया सैनेटरी पैड, स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक

Advertisement