Sports@NCRkhabar.com.भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड (Bhiwadi Cricket Ground) पर आयोजित 40 प्लस बीसीजी क्रिकेट टूर्नामेंट में सीएसके रॉयल्स (CSK Royals) ने पैंथर 40 प्लस टीम को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से हराया। सीएसके के गेंदबाजों के सामने पैंथर की टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा। भिवाड़ी क्रिकेट ग्राउंड के संचालक हर्ष शर्मा ने बताया कि गत दो सितंबर से बीसीजी 40 प्लस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। गत सोमवार की रात सीएसके रॉयल्स कि पैंथर 40 प्लस के बीच मैच खेला।गया। मुख्य अतिथि पार्षद अमित नाहटा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और सभी को खेल भावना से क्रिकेट खेलने के लिए प्रोत्साहित किया। सीएसके के कैप्टन संदीप चौधरी ने टॉस जीतकर पैंथर टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका दिया। पैंथर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 141रन बनाये। पैंथर टीम की ओर से नितेश वशिष्ठ ने 37, सुनील राजपूत ने 31 व शशि बर्धवाज ने 27 रन का योगदान दिया जबकि सबसे वरिष्ठ खिलाड़ी जोगेंद्र सोंधी 3 गेंद पर सिर्फ 3 रन बना सके। पैंथर 40 प्लस के प्रारंभिक बल्लेबाज कंबोज के जल्दी आउट होने के बाद टीम दबाव में आ गई और सीएसके रॉयल्स की घातक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम बिखर गई। सीएसके रॉयल्स के गेंदबाज विनय ने सर्वाधिक पांच विकेट लिया जबकि डॉक्टर अजय पंवार और निशांत राणा को 2-2 विकेट मिले। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके रॉयल्स ने 14 ओवर में तीन विकेट खोकर 143 रन बनाकर मैच जीत लिया। सीएसके रॉयल्स के बल्लेबाज दलबीर सेहरावत ने 78 , सरीन बंसल ने 41 व निशांत राणा ने 12 रन का योगदान दिया। पैंथर 40 प्लस के गेंदबाज नितेश वशिष्ठ, अशोक पोसवाल व सुनील राजपूत ने 1-1 विकेट लिया। सीएसके रॉयल्स के विनय को बीसीजी ग्राउंड की तरफ़ से मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया और फाइटर ऑफ़ द मैच पैंथर टीम के नितेश वशिष्ठ को दिया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पार्षद अमित नाहटा, पोरस सिंह, डॉक्टर जतिन, दिनेश चौधरी, संदीप चौधरी, मक्की गुर्जर, सोनू गुर्जर, एसके कंबोज, लव खन्ना, मिस्टर सिंह, सुनील राजपूत, अशोक पोसवाल, शैलेंद्र गुप्ता, जोगेंद्र सोंधी, ए आर पांडा , अजीत , धर्मी, दलबीर सेहरावत, सरीन बंसल, निशांत राणा, विनय, कृष्ण नगर, अनूप यादव, राहुल भारद्वाज, शिशुपाल, कुलदीप सैनी, अजय पंवार, पवन भड़ाना आदि उपस्थित थे।