NCRkhabar@Bhiwadi. सीबीएसई क्लस्टर XIV मीट का शुभारंभ मंगलवार को मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हुआ। चार दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता में राजस्थान के लगभग 120 स्कूलों के 1000 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता का आरंभ मुख्य अतिथि बीडा सीईओ आईएएस सलोनी खेमका ने खेल ध्वज फहराकर प्रतियोगिता को आरंभ करने की घोषणा की। इस अवसर पर बीडा सीईओ सलोनी खेमका ने सभी एथलीटों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं और इस प्रकार के आयोजनों से ना केवल शारीरिक विकास होता है, बल्कि अनुशासन और मानसिक संतुलन की भी शिक्षा मिलती है। उन्होंने कहा कि इन्हें देखकर उन्हें भी अपना बचपन याद आ रहा है, जब वह भी खेल भावना के साथ खेलों में हिस्सा लेती थीं। प्रतियोगिता के उदघाटन से पूर्व उन्होंने सभी एथलीटों को शपथ दिलवाई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य पी.के.साजू ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से विद्यार्थी अपनी खेल प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं और टीम भावना को मजबूत बनाते हैं। इस खेल महोत्सव का उद्देश्य विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास को तो बढ़ावा देना ही है, साथ ही इस क्षेत्र में भी उन्हें नई ऊंचाइयों तक पहुंचाना है। प्रधानाचार्य ने सभी प्रतिभागियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा, कि वे सब मैदान में सौहार्द का परिचय देते हुए खेल भावना के साथ खेलें और नए-नए मुकाम हासिल करें।
इस अवसर पर स्कूल की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तापती चटर्जी ने सभी खिलाड़ियों को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि खेल जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं। हारने के बाद भी हमें निराश नहीं होना है बल्कि और अधिक आशा के साथ आगे भी खेलना है और जीत हासिल करनी है।
उदघाटन समारोह में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने अतिथियों का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कला और संस्कृति की अद्भुत छवि को प्रस्तुत किया। स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह गान ने अपनी मधुरता के कारण दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर पार्षद अमित नाहटा व हवासिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। समारोह में उपस्थित अभिभावकों अतिथियों एवं बाहर से आए हुए स्कूल के छात्रों ने इस आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की।
Post Views: 657