रोटरी क्लब ने विश्व साक्षरता दिवस पर किया सम्मान समारोह का आयोजन, सरकारी स्कूलों व गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों का किया सम्मान

NCRkhabar@Bhiwadi. रोटरी क्लब भिवाड़ी (Rotary Club Bhiwadi) की ओर से डिस्ट्रिक प्रोजेक्ट के तहद एक निजी स्कूल में साक्षरता दिवस एवं नेशन बिल्डर अवार्ड सेरोमैनी  का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भिवाड़ी व टपूकड़ा (Tapukara) सहित आसपास के 20 से ज़्यादा सरकारी स्कूल से चयनित 60 शिक्षकों व गैर सरकारी  संस्थाओं की ओर से संचालित स्कूलों के शिक्षकों को सम्मानित किया गया। इसके अलावा  रोटरी के साथ शिक्षा को बढ़ावा देने में सहयोग करने वाली आरएचआई मेग्नेशिया, आप्तिव इंडिया , हेनन इंडिया सहित अन्य उद्योगों व संस्थाओं के 70  लोगों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं गणेश वंदना से की गई। कार्यक्रम के विशिष्ट अतःअतिथि ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजेश यादव थे। रोटेरियन आरसी जैन ने रोटरी के  कार्यों के अलावा साक्षरता दिवस के बारे में जानकारी दी। डॉ प्रभात कोशिक, रोटेरियन राम प्रकाश गर्ग एवं राजेश यादव ने शिक्षा महत्व और इसके प्रति जागरूकता पर विचार व्यक्त किया।  इस अवसर पर रोटरी क्लब अध्यक्ष नीरज झालानी, सचिव हमेंत शर्मा, पंकज गर्ग, हरीश पालीवाल, विमल पंडित, जगदीश महरियाँ, संजय खन्ना, सुरेश गोदारा, प्रशांत खंडेलवाल, पुनीत गुप्ता, राहुल जैन, बरखा झालानी, आरके भारद्वाज, एलएन शर्मा, सुरेश अग्रवाल व संजय गुलाटी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

 

रोटरी क्लब की ओर से आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों का सम्मान करते अध्यक्ष नीरज झालानी एवं अन्य रोटेरियन व कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षक एवं अतिथि।

 

Leave a Comment

Advertisement
[democracy id="1"]

श्रीराम पिस्टन्स एन्ड रिंग्स लिमिटेड ने किया महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को वितरित किया सैनेटरी पैड, स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक

श्रीराम पिस्टन्स एन्ड रिंग्स लिमिटेड ने किया महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को वितरित किया सैनेटरी पैड, स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक

Advertisement