NCRkhabar@Bhiwadi.
भिवाड़ी जिला स्पेशल टीम व खुशखेड़ा थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए हरियाणा व राजस्थान की कुख्यात जुन्ना गैंग के सरगन जुनैद उर्फ जुन्ना व अरशद लंगड़ा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से यूपी के संभल जिले से दो दिन पूर्व चोरी हाईवा व वारदात में प्रयुक्त कार बरामद किया है। आरोपी जुनैद उर्फ जुन्ना तावडू के खरखड़ी व अरशद उर्फ लंगड़ा तिजारा थाना क्षेत्र के बाई का रहने वाला है। इनके खिलाफ गत फरवरी माह में खुशखेड़ा थाने में वाहन चोरी का मामला दर्ज था और दोनों अभी तक फरार चल रहे थे। दोनों आरोपी राजस्थान, हरियाणा, यूपी, दिल्ली, एमपी से एटीएम लूट, ठेका लूट, वाहन चोरी, कम्पनी लूट के करीबदो दर्जन मामलों में जेल जा चुके हैं। इसके अलावा दोनों आरोपी वाहन चोरी के करीब आधा दर्जन मामलों में फरार चल रहे हैं। आरोपी अरशद लंगडा पर मध्यप्रदेश की देवास पुलिस ने दो हजार व राजस्थान के डीडवाना जिले के मौलासर थाने में दर्ज मामले में एक हजार का ईनाम घोषित किया गया है।
कई राज्यों में वाहन चोरी करने में सक्रिय है जुन्ना गैंग
भिवाडी जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी ने वाहन चोरो को गिरफ्तार करने व बडे वाहन चोरी के मुकदमों का खुलासा करने के तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया। इसके बाद पुलिस टीम ने डम्फर हाईवा चोरी करने वाले चोरो को चिन्हित किया तो जुन्ना गैंग का नाम सामने आया। जांच के दौरान पता चला कि गैंग का सरगना जुन्ना खरखडी व अरसद लंगडा निवासी बाई तिजारा इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते हैं और पुर्व में भी इस प्रकार की दर्जनों घटनाओं में जेल जा चुके है। उक्त गैंग राजस्थान, हरियाणा, यूपी, मध्यप्रदेश, गुजरात व दिल्ली में सक्रीय रह कर घटनाओं को अंजाम देती है। डीएसपी शिवराज सिंह ने गैंग को पकड़ने के लिए पुलिस टीम के सदस्यों को सूचना एकत्र करने के लिए अलग-अलग टास्क दिया। भिवाड़ी जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) प्रभारी प्रकाश सिंह के नेतृत्व में टीम के अलग-अलग सदस्यों ने उक्त गैंग के वारदात करने के तरीकों, वारदात के बाद के फरारी काटने के सम्भावित जगहो व आरोपियों के सम्बध में विभिन्न सुचनाऐं सकंलित की। डीएसटी प्रभारी प्रकाश सिंह व हैड कानि ओमप्रकाश को सुचना मिली कि जुन्ना गैंग चोरी किये डम्फर को बेचने के लिये क्रेटा गाडी के साथ लेकर जा रहे हैं और अभी खुशखेडा ईलाके में हैं। सूचना मिलने के बाद खुशखेडा थाना पुलिस ने नाकाबन्दी कर मुल्जिम जुनैद उर्फ जुन्ना व अरशद लगंडा पुत्र असरा को यूपी के सम्भल जिला ईलाके से चोरी किये हाईवा व एक क्रेटा गाडी सहित गिरफ्तार कर लिया।
हरियाणा की कुख्यात गैंग है जुन्ना गैंग
डीएसपी शिवराज सिंह ने बताया कि जुन्ना गैंग हरियाणा की कुख्यात गैंग है जिसके सरगना पर पुर्व में भी लाखो रुपये का ईनाम रह चुका है। उक्त गैंग काफी समय से क्राईम में होने के कारण गैंग को वारदात करने के तरीके व पुलिस से बचने के तरीको में पारंगत है। इसी कारण गैंग द्वारा की गई वारदातों का खुलासा करने में पुलिस को काफी मशक्त करनी पडती है। गैंग के सदस्यों को फोन उपयोग में नही करने दिया जाता है और आरोपियों द्वारा वारदात में फर्जी नम्बर प्लेट वाली उन गाडियों का उपयोग करते है जो किसी ने उनके पास नही देखी हों। गैंग का सरगना जुन्ना खरखडी व अरसद लगंडा कम्पनी लूट, वाहन लूट, ठेका लूट, एटीएम लूट के करीब डेड दर्जन मुकदमों में जेल जा चुका है।
आरोपियों ने ये वारदातें कबूली
पुलिस की गिरफ्त में आया आया अरशद लंगडा खुशखेड़ा, टपूकड़ा, तिजारा, मौलासर डीडवाना, कोटा ग्रामीण, एमपी के देवास व यूपी के संभल जिले के कैला देवी पुलिस थाने में दर्ज मामले में वांछित है जबकि जुनेद उर्फ जुन्ना खुशखेड़ा, टपूकड़ा, तिजारा, सुकेत कोटा ग्रामीण, देवास, संभल व थाना मॉडल टाउन रेवाडी में दर्ज मामले में फरार चल रहा है।
Post Views: 56