NCRkhabar@Bhiwadi. खैरथल तिजारा जिला कलक्टर व अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण डॉ अर्तिका शुक्ला ( Dr Artika Shukla, District Collector) ने भारी वर्षा की आशंका को देखते हुए मंगलवार को स्कूलों में शैक्षणिक अवकाश घोषित किया है। जिला कलक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि भारत मौसम विज्ञान विभाग, मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर व सचेत ऐप (NDMA) द्वारा मंगलवार को खैरथल-तिजारा जिले में अत्यधिक भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है। इसको देखते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी खैरथल तिजारा ने मंगलवार को जिले की सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के जीवन की सुरक्षा को देखते हुए कक्षा एक से 12 तक के विद्यार्थियों का अवकाश घोषित करने का आग्रह किया था। जिला कलक्टर ने अलर्ट व चेतावनी एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी खैरथल तिजारा (Khairthal-Tijara) की अनुशंषा के आधार पर मंगलवार को जिले में संचालित कक्षा एक से 12 तक के सभी राजकीय व गैर राजकीय विद्यालयों में अध्ययनरत विधार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर आवश्यक रूप से अवकाश घोषित किया है। यह अवकाश केवल विद्यार्थीयों के लिये ही लागू होगा। शेष स्टॉफ यथावत कार्यरत रहेगा। जिले के समस्त संस्था प्रधानों को निर्देशित किया जाता है कि वे इस आदेश की पालना अक्षरशः सुनिश्चित करें। यदि कोई भी संस्था प्रधान उक्त आदेश की अवहेलना करता हुआ पाया जाता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम, 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी।