बाबा मोहनराम की परिक्रमा में उमड़े श्रद्धालु, परिक्रमा मार्ग पर पौधरोपण कर बताया हरियाली का महत्व

बाबा मोहन राम जागृति मंडल व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित परिक्रमा के दौरान पौधरोपण करते श्रद्धालु।

 

NCRkhabar@Bhiwadi. बाबा मोहन राम जागृति मंडल व भारत विकास परिषद (Bharat Vikas Parishad) के संयुक्त  तत्वावधान में रविवार को बाबा मोहन राम खोली धाम की 122वी परिक्रमा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर टीम मुसाशी के तरफ से मोहन वाटिका में भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया। भारत विकास  परिषद के अध्यक्ष डॉ राकेश सोनी ने सावन के महीने में अधिकाधिक पौधे लगाने व फलों के बीज रोपित करने का आह्वान किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत परिक्रमा मार्ग पर भी  पौधरोपण किया गया। परिक्रमा में भारत विकास परिषद की सचिव सुनीता यादव, सुरेन्द्र यादव, सरिता जांगिड़, पूनम शर्मा, चारु रस्तोगी, प्रीति प्रजापति ,कृष्ण बिहारी मिश्रा, अनूप श्रीवास्तव, ,पुनीत चौधरी,  बीएमए विक्रम सिंह राजावत,, सुनील भारद्वाज,, राजेश महावर,अभय सिंह, शुभम जांगिड़, सोनू लोहिया, सुनील भारद्वाज, पंडित राजेंद शर्मा, , अभय सिंह कसवा, रविंदर सिह, , मास्टर सुरेश वशिष्ट, दीपक वशिष्ठ,जगदीप सिंह, दीपक अग्रवाल, रामप्रताप सिंह,सोनू, सिंगला,सुषमा यादव,दीपाली गुप्ता, मिथलेश, लक्ष्मी गुप्ता, दीपिका ,हेमा रावत, हीना रावत, गायत्री शर्मा, पूनम सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।

बाबा मोहन राम जागृति मंडल व भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित परिक्रमा करते श्रद्धालु।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]