NCRkhabar@Bhiwadi.मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी (Modern Public School) में शनिवार को अंतर्विद्यालयी कविता वाचन एवं देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भिवाड़ी एवं समीप के क्षेत्रों के अनेक स्कूलों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं का आरंभ विद्यालय की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तापती चटर्जी, प्रधानाचार्य पी.के. साजू एवं निर्णायक मंडल ने दीप जलाकर किया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य पी. के. साजू ने कहा कि यहां उपस्थित प्रत्येक विद्यार्थी ऊर्जावान एवं प्रतिभाशाली है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थी ना केवल आपसी सौहार्द सीखते हैं बल्कि उनमें सहयोग भाव से कार्य करने की क्षमता का विकास होता है। इसके अलावा देश भक्ति और एकता का भाव जागृत होता है।बउन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षक और शिक्षिकाएं बहुत रचनात्मक बुद्धि वाले हैं, जो विद्यार्थियों की रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। आज के युवा विद्यार्थियों के हृदय और दिमाग को संगीत और साहित्य से नई दिशा और रूप प्रदान किया जा सकता है। यहां उपस्थित प्रत्येक प्रतिभागी की भावनाएं कविता के माध्यम से प्रकट हो रही हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और उनके साथ आए अध्यापकों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा हार जीत महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि साथ मिलकर एक मंच पर आना सबसे महत्वपूर्ण है।
स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए विद्यार्थियों को दिया आशीर्वाद