मॉडर्न पब्लिक स्कूल में अंतर्विद्यालयी कविता वाचन एवं देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन, बच्चों ने मोहक प्रस्तुतियां देकर किया भाव विभोर

NCRkhabar@Bhiwadi.मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी (Modern Public School)  में शनिवार को अंतर्विद्यालयी कविता वाचन एवं देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में भिवाड़ी एवं समीप के क्षेत्रों के अनेक स्कूलों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं का आरंभ विद्यालय की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तापती चटर्जी, प्रधानाचार्य पी.के. साजू एवं निर्णायक मंडल ने दीप जलाकर किया। इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रधानाचार्य पी. के. साजू ने कहा कि यहां उपस्थित प्रत्येक विद्यार्थी ऊर्जावान एवं प्रतिभाशाली है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थी ना केवल आपसी सौहार्द सीखते हैं बल्कि उनमें सहयोग भाव से कार्य करने की क्षमता का विकास होता है। इसके अलावा देश भक्ति और एकता का भाव जागृत होता है।बउन्होंने कहा कि प्रत्येक शिक्षक और शिक्षिकाएं बहुत रचनात्मक बुद्धि वाले हैं, जो विद्यार्थियों  की रचनात्मकता को बढ़ावा देते हैं। आज के युवा विद्यार्थियों के हृदय और दिमाग को संगीत और साहित्य से नई दिशा और रूप प्रदान किया जा सकता है। यहां उपस्थित प्रत्येक प्रतिभागी की भावनाएं कविता के माध्यम से प्रकट हो रही हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और उनके साथ आए अध्यापकों की भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा हार जीत महत्वपूर्ण नहीं है बल्कि साथ मिलकर एक मंच पर आना सबसे महत्वपूर्ण है।

एमपीएस भिवाड़ी में आयोजित अंतर्विद्यालयी कविता वाचन एवं देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में अतिथि का स्वागत करते प्रिंसिपल पी के साजू।

स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए विद्यार्थियों को दिया आशीर्वाद

 विद्यालय की एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर तापती चटर्जी ने निर्णायक मंडल को धन्यवाद दिया एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के लिए आए हुए विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया। उन्होंने कार्यक्रम के संयोजकों, सभी अध्यापक और अध्यापिकाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी दिन रात की लगन से ही बच्चे किसी मुकाम पर पहुंचते हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस आशा बोस ने आए हुए अतिथियों का धन्यवाद किया एवं सभी प्रतिभागियों से कहा कि हमें हार से हतोत्साहित नहीं होना है बल्कि अगली बार जीतने की कोशिश जारी रखनी है। उन्होंने कि एक बार की जीत मंजिल नहीं है और हार अंत नहीं है।
एमपीएस भिवाड़ी में आयोजित अंतर्विद्यालयी कविता वाचन एवं देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में अतिथियों का स्वागत करतीं एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्रीमती तापती चटर्जी व प्रिंसिपल पी के साजू।

प्रतियोगिता के ये रहे विजेता

देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी को ओवर ऑल ट्रॉफी दी गई जबकि आर.पी.एस इंटरनेशनल रेवाड़ी फर्स्ट रनर अप और अलवर पब्लिक स्कूल सेकंड रनर अप रहा। कविता वाचन ग्रुप एक और दो  में मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी को ओवर ऑल ट्रॉफी प्रदान की गई । कविता वाचन ग्रुप एक में फर्स्ट रनर अप सेंट जेवियर्स और सेकंड रनर अप आर.पी.एस. स्कूल रेवाड़ी रहा। वही ग्रुप दो में फर्स्ट रनर अप एम.पी.एस. एवं सेकंड रनर अप सेंट जे़वियर भिवाड़ी रहा। अंत में छोटे बच्चों के मनमोहक नृत्य एवं राष्ट्रीय गान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
एमपीएस भिवाड़ी में आयोजित अंतर्विद्यालयी कविता वाचन एवं देश भक्ति गीत प्रतियोगिता में शामिल बच्चे व अतिथि।

Leave a Comment

[democracy id="1"]