सेंट ज़ेवियर स्कूल में तीन दिवसीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ, खेल को विजेता बनाने का दिया संदेश

Sports@ncrkhabar.com  सेंट जेवियर स्कूल भिवाड़ी (St. Xavier School Bhiwadi) में गुरुवार को बास्केटबॉल (Basketball) प्रतियोगिता के 9 वें सीजन का शुभारम्भ हुआ। प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि फादर थॉमस कुरियाकोस व विशिष्ट अतिथि फादर साबिस्टियन व अतिथियों का स्वागत करके किया गया l प्रधानाचार्य फादर सोबिन के थॉमस ने अतिथियों व प्रतियोगिता में पधारी सभी टीमों और उनके प्रशिक्षकों का स्वागत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर थॉमस कुरियाकोस ने  खिलाड़ियों को  खेल भावना से खेलने व खेल को विजेता बनाने का संदेश दिया.

सेंट जेवियर स्कूल में आयोजित बास्केटबॉल प्रतियोगिता में बास्केट करने का प्रयास करते हुए खिलाड़ी।
सेंट ज़ेवियर ने यूरो स्कूल को 28-11 से हराया
प्रतियोगिता के प्रथम मैच में सेंट जेवियर स्कूल भिवाड़ी ने यूरो इंटरनेशनल भिवाड़ी को 28-11 से हराया जबकि  सागर स्कूल तिजारा ने एमपीएस भिवाड़ी को रोमांचक मुकाबले में 27-25 से  राईबाका अलवर को एपीएस अलवर ने 40-28 हराया। वहीं दूसरे मैच में एमपीएस भिवाड़ी ने यूरो धारूहेड़ा को 20-17से हराया। छात्रा वर्ग में सेंट जेवियर भिवाड़ी ने यूरो भिवाड़ी को एकतरफा मुकाबले में 20-0 से तथा कैनाल वैली ने यूरो धारूहेड़ा को 17-0 से हराया।
बास्केटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ करने आए अतिथियों का स्वागत करते खिलाड़ी।

Leave a Comment