राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश अवनीश झिंग्गन ने किया एसीजीएम कोर्ट के नए भवन का उदघाटन

NCRkhabar@Bhiwadi.राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) के न्यायाधीश अवनीश झिंग्गन, जिला एवं सत्र न्यायाधीश अलवर हरेन्द्र सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश भिवाडी जितेन्द्र सांवरिया एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट भिवाडी नीतू रानी ने सोमवार को एडीजे कोर्ट की नई बिल्डिंग (कोर्ट रूम) का उदघाटन किया। इस दौरान   बार एसोसिएशन भिवाड़ी प्रथम के अध्यक्ष एडवोकेट शाहिद हुसैन व अभिभाषक संघ भिवाड़ी के अध6 एडवोकेट मिथुन सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश अवनीश झिंग्गन सहित अन्य न्यायाधीश का स्वागत किया। अपर लोक अभियोजक राकेश दायमा, अभियोजन अधिकारी गजराज मीणा व बार उपाध्यक्ष पूनम यादव, सुभाष दायमा, मुकेश भिदूडी, सचिव जसविन्द्र सिंह, नीरज तंवर, बिशम्बर दयाल, अभिभाषक संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश तवंर, विरेन्द्र गर्ग, विरेन्द्र पांचाल, पूर्ण यादव, जसबीर दायमा, अभय यादव, वीपी शर्मा, पदम यादव, नाजिर हरिप्रसाद व अन्य कर्मचारी व समस्त अधिवक्ता मौजूद थे।

भिवाड़ी में खोला जाए स्पेशल एनआई एक्ट कोर्ट

बार एसोसिएशन भिवाड़ी प्रथम के अध्यक्ष एडवोकेट शाहिद हुसैन ने राजस्थान उच्च न्यायालय के न्यायाधीश अवनीश झिंग्गन को मांग पत्र सौंपकर अवगत कराया कि औद्योगिक क्षेत्र से घिरा हुआ हैं तथा यहां पर काफी सघन मात्रा में लोग रोजगार के लिए निवास करते हैं। यहां सामान्यतया मुकदमों की भारी मात्रा में बहुतायत हैं, जिसमें मुख्यतया न्यायालय भिवाडी में चैक अनादरण अधिनियम के मुकदमें लंबित हैं, जिनमें लगभग औसतन ढाई हजार मुकदमें चैक अनादरण अधिनियम के विचाराधीन है। चूंकि वर्तमान में पदस्थापित पीठासीन अधिकारी अपने न्यायहित में कर्तव्यो का निर्वहन बखूबी कर रहे है और पूर्ण ईमानदारी व कर्तव्यनिष्ठा से पालन कर रहे हैं, परन्तु मुकदमो की बहुतायत होने के कारण चैक अनादरण  अधिनियम केसों में भारी मात्रा में मुकदमें विचाराधीन है। इसलिए न्याय व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के लिए एक पृथक स्पेशल एन.आई. एक्ट कोर्ट खुलवाया जाए। अपर जिला एवं सत्र न्यायालय भिवाडी किराए की बिल्डिंग में संचालित हैं, जिसके लिए न्यायालय परिसर भिवाडी के पास ही अपर जिला एवं सत्र न्यायालय भिवाडी के लिए जमीन आवंटित हो चुकी है, परन्तु बिल्डिंग निर्माण नही हुआ है जिसके लिए बजट पास कराया जाए, जिससे न्यायालय परिसर एक साथ संचालित हो सके और अधिवक्ता व पक्षकारों को भटकना ना पडे और साथ ही किराए के खर्चे से निजात मिल सके।
भिवाड़ी में एसीजेएम कोर्ट के भवन के उदघाटन के दौरान राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश अवनीश झिंग्गन का स्वागत करते बार एसोसिएशन भिवाड़ी प्रथम के अध्यक्ष एडवोकेट शाहिद हुसैन व अभिभाषक संघ भिवाड़ी के अध्यक्ष एडवोकेट मिथुन सिंह।

 

Leave a Comment