NCRkhabar@Bhiwadk. कूड़ो स्पोटर्स एकेडेमी, भिवाडी एवं कूडो एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में ‘कूडो’ के दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ शनिवार को हुआ। प्रतियोगिता के शुभारंभ के अवसर पर “कूड़ो” के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक वर्ल्ड चैंपियन (2023-24) विजेता टेरागुची नोरीहीडे, कूडो एशिया के महासचिव एवं कूडो अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन के निदेशक हांशी मेहुल वोरा एवं राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक शिहान् राजकुमार मेनारिया व विशिष्ट अतिथि भिवाडी के पार्षद अमित नाहटा (जैन) का स्वागत सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल भिवाड़ी में माल्यार्पण कर व पौधा देकर किया गया।
कूड़ो एसोसिएशन ऑफ अलवर के अध्यक्ष सेंसेई सुभाष मन्दार ने बताया कि भारत में पहली बार ‘कूडो’ के वर्ल्ड कप चैंपियन एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक द्वारा सघन प्रशिक्षण आयोजित करने का गौरव भिवाडी को प्राप्त होने से ये आयोजन विशेष एवं ऐतिहासिक हो गया है। भारत के मुख्य प्रशिक्षक हांशी मेहुल वोरा ने बताया कि कूडो भारत के लिए पिछले वर्ष दो अंतरराष्ट्रीय रजत पदक प्राप्त कर चुका है।
अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं राजस्थान कूड़ो के मुख्य प्रशिक्षक एवं संस्थापक निदेशक शिहान् राज ने बताया कि बॉलीवुड स्टार एवं कूडो इंडिया के चेयरमैन शिहान् अक्षय कुमार एवं हांशी मेहुल वोरा के नेतृत्व में ‘कूडो’ भारत की सबसे तेज और लोकप्रिय मार्शल आर्ट बन गई है, जिसे भारत सरकार द्वारा भारतीय खेल महासंघ (राष्ट्रीय ) की मान्यता भी प्राप्त है एवं केंद्रीय सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्राप्त है। आयोजन सचिव सेंसेई अनिल बताया कि इस शिविर में भिवाड़ी के सम्भावित अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों एवं 200 से अधिक राष्ट्रीय मेडल धारकों सहित तीन हजार से अधिक कूडो’ खिलाड़ियों को वर्ल्ड चैंपियन के अनुभवी प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा। यह शिविर दो-दो घंटे के तीन सेशंस में यानी प्रतिदिन छह घंटे कूडो के चार सेगमेंट में जूडो, जुजुत्सू, कराते, बॉक्सिंग, थाऍ बॉक्सिंग एवं क्रवमघा इत्यादि की श्रेष्ठ तकनीक को सम्मिलित कर प्रशिक्षण दिया जाएगा।
Post Views: 95