खुशखेड़ा में विद्युत कटौती की समस्या से परेशान उद्यमियों ने दिया धरना, अधिकारियों ने दिया समस्या का समाधान करने का आश्वासन

 

Business News@ NCRkhabar.com खुशखेड़ा कारोली औद्योगिक क्षेत्र में  विद्युत कटौती से परेशान उद्यमियों ने शुक्रवार को 220 केवी जीएसएस पर धरना देकर समस्याओं का समाधान करने की मांग की। खुशखेड़ा कारोली इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (KKIA) के अध्यक्ष प्रदीप दायमा के नेतृत्व में डेढ़ सौ से अधिक उद्यमियों ने खुशखेड़ा स्थित 220 केवी जीएसएस के सामने धरना दिया। धरने पर केकेआईए अध्यक्ष प्रदीप दायमा,  उम्मेद सिंह,आनंद अग्रवाल, अन्नु यादव,  संदीप यादव,  देवेन्द्र, नरेंद्र शेखावत, मनोज शर्मा, मयंक अग्रवाल, विक्रम सहित अन्य उद्योगपति बैठे थे। धरने पर उद्यमियों के बैठने की सूचना मिलने पर रीको यूनिट द्वितीय के हेड आदित्य शर्मा, जयपुर डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता मनोज गंगावत, अधिशासी अभियंता एससी महावर, सहायक अभियंता चंद्रेश शर्मा, राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम के अधीक्षण अभियंता गजराज व अधिशासी अभियंता सुरेश यादव सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उद्यमियों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया। केकेआईए अध्यक्ष प्रदीप दायमा ने बताया कि  डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन सौंपकर विद्युत समस्याओं कानिराकरण करने की मांग की गई। दायमा ने बताया कि अधिकारियों ने 33 केवी सब स्टेशन का कार्य दो महीना व फीडर विभाजन 15 दिन मे पूरा करने,  ग्रामीण लाइन को अलग करने के लिए बीच मे ब्रेकर लगाने के लिए 15 दिन व कारोली मे 132 केवी सब स्टेशन को 220 केवीए में अपग्रेड करने के लिए छह माह की अवधि तय की गई है। इसके अलावा रीको ने सलारपुर औद्योगिक  क्षेत्र के लिए 132 केवी सब स्टेशन के लिए राजस्थान विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड को जमीन जल्द आवंटित करने की बात का आश्वासन दिया।

उद्यमियों की यह है प्रमुख मांगें

केकेआईए (KKIA) अध्यक्ष प्रदीप दायमा के नेतृत्व में डिस्कॉम अधिकारियों को सौंपे ज्ञापन में अवगत करवाया गया है कि खुशखेडा-कारोली औद्योगिक क्षेत्र में उद्योगो को विद्युत की आवश्यकता सबसे अधिक होती है परंतु डिस्कॉम विद्युत आपुर्ति करने में लगातार विफल हो रहा है और विद्युत समस्याऐं दिन प्रतिदिन बढती जा रही है। डिस्कॉम अधिकारियों को पहले भी इन समस्याओं से अवगत करवाया गया है लेकिन अभी तक उक्त समस्याओं का निवारण नही हो पाया।
जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) की आर.डी.एस.एस. योजना के तहत खुशखेडा औद्योगिक क्षेत्र के टॉय जोन में 33 के.वी. जी.एस.एस. का निर्माण फरवरी, 2024 तक पुरा होना था परंतु निर्माण एजेंसी ने बाउंडरी वाल के अलावा तकनीकी काम का निर्माण कार्य शुरू ही नही किया है, जिसकी वजह से 100 से ज्यादा फेक्ट्रीयों को लगातार ट्रिपिंग की समस्या उठानी पडती है। खुशखेडा औद्योगिक क्षेत्र में केबल फॉल्ट टेस्टिंग मशीन नहीं है। फॉल्ट होने पर मशीन अलवर से आती है, जिससे फॉल्ट ठीक करने में ज्यादा समय लगताहै। 33  केवी सब स्टेशन खुशखेड़ा में 220 केवी फीडर का एक ही स्त्रोत है जो कि अन्डर ग्राउंड केबल से है। जब कभी उक्त केबल फॉल्ट होती है तो उपभोक्ताओ की सप्लाई दो से तीन दिन के लिऐ बाधित रहती है। इस समस्या के निराकरण के लिए एक सब स्टेशन स्थापित किया जाए।
 खुशखेडा औद्योगिक क्षेत्र (Khushkheda Industrial Area) में वर्तमान में खुशखेड़ा व होंडा चौक दो सब स्टेशन हैं, जिस पर आठ फीडर हैं और इसका क्षेत्र बड़ा होने की वजह से आए दिन फॉल्ट व तार टूटने की वजह से प्रतिदिन 5-6 बार ट्रिपिंग व पॉवरकट का सामना करना पडता है। सहायक अभियंता भिवाडी ने  31 मार्च, 2024 तक दोनों सब स्टेशन पर फीडर बढ़ाने का आश्वासन दिया था परंतु अभी तक तक समस्या बरकरार है। ग्रामीण और औद्योगिक लाईन होन्डा चौक से संचालित है, जिससे पुरे दिन ट्रिपींग की समस्या बनी रहती है। इसलिए ग्रमीण क्षेत्र और औद्योगिक क्षेत्र को अलग फीडर से जोडा जाये।
खुशखेड़ा औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर धरने पर बैठे KKIA अध्यक्ष प्रदीप दायमा व अन्य उद्यमी।

 

 

Leave a Comment