एमपीएस में मॉडल यूनाइटेड कार्यशाला का आयोजन, वैश्विक जागरूकता के लिए एम यू एन विद्यार्थियों के लिए आवश्यक-साजू

NCRkhabar@Bhiwadi. मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी (Modern Public School) में मॉडल यूनाइटेड नेशन (MUN.) का आयोजन किया गया, जिसमें नवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। मॉडर्न पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य पी.के. साजू ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रति वर्ष एम. यू.एन. का आयोजन करवाया जाता है। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग देशों के प्रतिनिधि के रूप में अपने देश का नेतृत्व किया और विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की और उनका समाधान निकालने का प्रयास किया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य पी.के. साजू के अभिभाषण से हुआ। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से विद्यार्थियों की वैश्विक मुद्दों और अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बारे में जागरूकता बढ़ती है। इसके अलावा एक-दूसरे के विचारों को समझने का मौका मिलता है। विद्यार्थियों को कूटनीति और बातचीत के कौशल का ज्ञान होता है। सभी देश के प्रतिनिधियों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने-अपने विचारों को बहुत सुंदरता के साथ प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की संयोजिका रंजना गुप्ता ने विद्यार्थियों को इस आयोजन के लिए बहुत ही कुशलता के साथ तैयार किया था। कार्यक्रम के अंत में श्रेष्ठ वक्ताओं को प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। सफल आयोजन के लिए पूरे दल की भूरी भूरी प्रशंसा की गई।

 

मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित मॉडल यूनाइटेड नेशन कार्यक्रम में प्रिंसिपल पी. के. साजू के साथ विजेता विद्यार्थी।

 

Leave a Comment