प्रेसिडेंसी स्कूल में स्कॉलर बैच कार्यक्रम का आयोजन, स्कूल प्रबंधन ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को किया सम्मानित

प्रेसिडेंसी स्कूल में आयोजित स्कॉलर बैच कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि, प्रबंधक मनोज शर्मा, ममता मॉडर्न स्कूल दिल्ली की प्रिंसिपल पल्लवी शर्मा व प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा।

Education@NCRkhabar.com.कस्बे के गौरव पथ स्थित प्रेसीडेंसी द इंटरनेशनल स्कूल (Presidency The International School) में शैक्षणिक क्षेत्र में विद्यार्थियों की मेधावी उपलब्धियों को सुविधाजनक बनाने के लिए शैक्षणिक सत्र 2023 – 24 के लिए “स्कॉलर बैच” (Scholor Batch)  समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद  छात्रों ने प्रेरक व  मनमोहक नृत्य  प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। प्रतिभावान छात्रों को सम्मान के रूप में “विद्वान बैज” ( स्कॉलर  बैज) से सम्मानित किया गया। इसके अलावा पिछले 5 वर्षों से लगातार “स्कॉलर बैज ” अर्जित करने वाले छात्रों को उनकी निरंतरता और समर्पण के लिए विशेष “गोल्डन बैच ” से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रेसिडेंसी स्कूल की दसवीं कक्षा की स्कूल टॉपर यशिता चौहान के माता-पिता मंजू चौहान व मनोज चौहान इस विशेष दिन के मुख्य अतिथि थे। उन्होंने सभी विद्वानों को उनकी उपलब्धियों के लिए बधाई दी और युवा विद्वानों के पोषण में उनके अथक प्रयासों के लिए स्कूल और शिक्षकों की सराहना की। प्रेसिडेंसी स्कूल के प्रबंधक मनोज शर्मा ने छात्रों को उनकी उपलब्धियों पर बधाई दी और उन्हें जीवन में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए प्रेरित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या शालिनी मल्होत्रा ​​ने विद्वानों की सराहना की और अभिभावकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया। ममता मॉडर्न स्कूल दिल्ली की प्रिंसिपल पल्लवी शर्मा ने स्कूल का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।इन दौरान  गौरवान्वित शिक्षार्थियों की जय-जयकार और तालियों से गुंजायमान हो गया।

प्रेसिडेंसी स्कूल में आयोजित स्कॉलर बैच कार्यक्रम में प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि, प्रबंधक मनोज शर्मा, ममता मॉडर्न स्कूल दिल्ली की प्रिंसिपल पल्लवी शर्मा व प्रेसिडेंसी स्कूल की प्रिंसिपल शालिनी मल्होत्रा।

 

 

 

Leave a Comment