NCRkhabar@Bhiwadi. पुलिस अधीक्षक जेयष्ठा मैत्रेयी (IPS Jyeshtha Maitreyi SP Bhiwadi) ने गुरुवार को भिवाड़ी के सभी व्यापार मंडल अध्यक्षों और दुकान मंडल अध्यक्षों के साथ मीटिंग ली। एसपी ने व्यापारिक संगठनों की समस्याओं को सुना और व्यापार व्यवस्था और यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए उचित दिशानिर्देश दिए। स्वर्णकार एवं ज्वैलर्स एसोसिएशन भिवाड़ी के अध्यक्ष मनोज सोनी ने बताया कि एसपी को समतल चौक, भिवाड़ी मोड़, सेंट्रल मार्केट, गणपति मॉल व गणपति प्लाजा आदि स्थानों पर अतिक्रमण के कारण यातायात जाम की समस्या से अवगत करवाते हुए सुबह और सायंकाल व्यस्तत समय मे ट्रैफिक डायर्जन की मांग की गई। उन्होंने बताया कि गणपति मॉल के सामने बनाए गए चेक पोस्ट पर पुलिस के जवानों को तैनात करने की मांग की गई। इसके अलावा सड़कों पर विचरण करने वाले गोवंश को हटाने की मांग की गई, क्योंकि इनकी वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। एसपी ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निराकरण करने का आश्वासन दिया। इसके अलावा किसी भी तरह की शिकायत व समस्या की जानकारी पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 8764874183 पर देने को कहा। बैठक में उपस्थित भिवाड़ी के व्यापारियों ने एसपी को हरनसँभव सहयोग करने की बात कही।