भिवाड़ी पुलिस की साईबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पांच आरोपी गिरफ्तार

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी पुलिस (Bhiwadi Police) जिले की तिजारा थाना पुलिस (Tijara Police Station) व जिला स्पेशल टीम (DSTट) ने टटलुबाज व साईबर ठगों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन एंटी वायरस अभियान के तहत थौंस गांव में दबिश देकर पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी (IPS Jyeshtha Maitreyi) के निर्देशन एवं एएसपी भिवाड़ी अतुल साहू व तिजारा डीएसपी शिवराज सिंह के सुपरविजन में हुई कार्रवाई में तिजारा एसएचओ हनुमान यादव व डीएसटी प्रभारी प्रकाश सिंह व एएसआई जसवंत सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस पूर्व गत 28 मई को भी थौंस गांव से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।

भिवाड़ी एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर साईबर ठगी के अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत साईबर ठगी करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने बताया कि तिजारा थानाधिकारी हनुमान यादव को मुखबिर से सूचना मिली कि थौंस गांव की पहाडी पर सरकारी स्कूल के पीछे एकान्त में 4-5 लडके मोबाईल फोनो के जरिये ठगी कर रहे है। सूचना मिलने के बाद थानाधिकारी हनुमान यादव व डीएसटी प्रभारी प्रकाश सिंह प्रकाश सिंह मय जाब्ता मौके पर दबिश दिया तो वहां बैठे चार-पांच लड़के पुलिस को देखकर भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान किशनगढ़बॉस थाना क्षेत्र के धमुकड़ निवासी तालीम पुत्र अयुब मेव व मुस्ताक पुत्र समसू  चाचाका निवासी आसमोहम्मद पुत्र रमजान, तिजारा थाना क्षेत्र के थौंस निवासी हासिर पुत्र कमालुदीन व जैरोली निवासी नौसाद पुत्र वहीद के रूप में हुई।
नटराज पेंसिल की पैकिंग कराने का काम देने का लालच देकर करते थे ठगी, पुलिस की वर्दी में डाला वीडियो
एसपी ज्येष्ठा मैत्रेयी ने बताया कि आरोपियों की तलाशी के दौरान उनके मोबाईल में बिजनेस वाट्स-अप एकाउन्ट बना हुआ मिला। किसी ने तिरंगा झंडा की लगाकर जॉब पोर्टल नाम से चैट की थी, जिसको चैक किया गया तो बहुत से मोबाईल नम्बर चैट में नटराज पेंसिल की पैकिंग की जॉब दिलाने हेतु लालच दे रखा तथा जॉब कार्ड के लिए 650 रुपये भेजने के क्युआर कोड भेजे हुए मिले एवं विभिन्न वाटसप नम्बरों पर चैट की हुई मिली। आरोपियों के मोबाईल की गैलरी को चैक करने पर उसमें बहुत सारे क्युआर कोड, फर्जी जॉब दिलाने की पुलिस की वर्दी में एड की फर्जी वीडियो,  नटराज कम्पनी के जॉब कार्ड व नटराज पेंसिल पैकिंग के फोटो पड़े है। नटराज पेंसिल की पैंकिग के काम दिलाने का झांसा देकर एंव अनेक प्रकार फ्रॉड के तरीके अपनाकर भौली भाली जनता से पैसे ठगी का कार्य करते है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
तिजारा थाना पुलिस की गिरफ्त में साईबर ठगी के आरोपी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]