NCRkhabar@Bhiwadi. टपूकड़ा थाना क्षेत्र (Tapukada Police Station) के एक गांव निवासी विवाहिता को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने शादी में दहेज कम लाने की बात कहकर मारपीट की और घर छोड़कर जाने को विवश कर दिया। पीड़िता अपनी पुत्री के साथ पीहर में रह रही है। टपूकड़ा पुलिस थाने में इस्तगासा के जरिए दर्ज कराई रिपोर्ट में मिलकपुर तुर्क गांव निवासी तसलीमा ने बताया कि उसकी शादी दो साल पहले नूंह जिले (Nunh) के फिरोजपुर झिरका (Firojpur Jhirka) थाना क्षेत्र के कोलगांव निवासी अहसान के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत के अनुसार बाईक व घरेलू सामान तथा एक लाख रुपए दिया था लेकिन जब वह ससुराल पहुंची तो उसके ससुर असलुप व सास नस्सी सहित अन्य लोग कम दहेज लेकर आने का ताना देते हुए कहने लगे कि उन्हें विदाई में पांच लाख रुपए व एक स्वीफट गाडी मिलने की उम्मीद थी लेकिन तेरे बाप ने एक मोटरसाईकिल व एक लाख रुपए देकर बिरादरी मे नीचा दिखाया है। पीड़िता ने बताया कि उसके पति अहसान ने अपने परिजनों को समझाते हुए कहा कि इसके पिता ने कर्जा लेकर शादी किया है और उनकी हैसियत गाडी व पांच लाख रूपये देने की नहीं है लेकिन आरोपियों ने परेशान करना जारी रखा। जानकारी मिलने पर उसके परिजन कोलगांव आए और उसके ससुराल वालों को समझाया लेकिन वे फिर भी नहीं माने। इस दौरान गर्भवती होने क बावजूद उसके साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया और वह पीहर आ गई, जहां उसने एक लड़की को जन्म दिया। तसलीमा ने बताया कि लड़की पैदा होने की बात सुनकर ससुराल वाले उसके पीहर वालों को फोन पर ताने देने लगे और पांच लाख के बजाय दस लाख रुपए की मांग करने लगे। इसके बाद उसके पिता ने अलग-अलग तारीख पर दो लाख 38 हजार रुपए ससुराल वालों को दिया। गत 6 मई को तसलीमा का पति उसे व उसकी पुत्री को अपने घर कोलगांव ले गया लेकिन 14 मई को तसलीमा व उसके पति के साथ आरोपियों ने मारपीट किया। इसके बाद तसलीमर्थी व उसकी पुत्री को लेकर पति अहसान अपने ससुराल मिलकपुर तुर्क आने लगा तो रास्ता रोककर उनके साथ फिर मारपीट की गई और उसके पति के जेब मे रखे डेढ़ हजार रुपए लेकर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। टपूकड़ा थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।