NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी थाना पुलिस (Bhiwadi Police Station) ने थड़ा गांव स्थित सरकारी स्कूल के शिक्षक की बाईक चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी हुई बाईक बरामद किया है। वाहन चोरी करने वाला अभियुक्त शेखपुर अहीर थाने के हिस्ट्रीशीटर का पुत्र है और उसके खिलाफ लूट, चोरी, वाहन चोरी एवं अपहरण कर फिरोती मागने के करीब 16 प्रकरण दर्ज हैं। भिवाड़ी थाना एसएचओ हरदयालसिंह ने बताया कि गत छह मई को महात्मा गांधी राउमावि. थडा (Mahatma Gandhi Govt. Sr. Sec. School) के अध्यापक रोहित ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसने अपनी मोटरसईकिल हीरो स्पेलेण्डर प्लस नम्बर आरजे 04 एस यु 5705 को सुबह साढ़े सात बजे स्कूल के सामने खड़ा किया था, जिसको अज्ञात चोर चोरी कर ले गया। भिवाड़ी थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरी करने वाले को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने मुखबिरों से संपर्क किया तथा घटनास्थल के आसपास लगे करीब 10 सीसीटीवी कैमरो को चैक किया। इसके अलावा तकनीकी माध्यम से साक्ष्य संकलित कर घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्त स्वर्णसिह उर्फ सोनु को चोरी की गई मोटरसाईकिल को हरियाणा मे बेचान करने ले जाते समय गिरफतार कर मोटरसाईकिल जब्त कर लिया। अभियुक्त स्वर्ण सिह उर्फ सोनु रायसिख निवासी तकीया की ढाणी तन रामबास झोपडी थाना शेखपुर अहीर का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ भिवाड़ी, टपूकड़ा, ख़ुशखेड़ा, तिजारा, शेखपुर अहीर, गुरुग्राम सदर, सेक्टर दस व बादशाहपुर, श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ पुलिस थाने में 16 मामले दर्ज हैं।