NCRkhabar@Bhiwadi.भिवाड़ी-अलवर स्टेट हाईवे (Bhiwadi-Alwar State Highway) पर ततारपुर गांव की सीमा में संचालित एक होटल में ठहरा युवक आठ एलईडी व पांच पंखा लेकर फरार हो गया। दस व ग्यारह मई की दरमियानी रात को हुई चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। खुशखेड़ा पुलिस थाने (Khushkheda Police Station) में दर्ज कराई रिपोर्ट में परिवादी हरियाणा के चरखी दादरी जिला निवासी राजन यादव ने बताया कि वह ततारपुर गांव स्थित द ग्रैंड शालीमार रेसीडेंसी में काम करता है। गत दस मई की सायं सात बजे राजस्थान के सवाई माधोपुर जिला निवासी इख्तियार होटल में कमरा लेने आया था और रिसेप्शन पर बैठे लड़के ने पहचान पत्र की कॉपी लेकर उसे कमरा दे दिया। रात करीब दो उसने होटल के कमरों का दरवाजा खोलकर आठ एलईडी व पंखा उतार लिया और उसे चादर में समेटकर होटल के बाहरी दीवार के पास रखा और स्टूल रख दीवार फांदकर भाग गया। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे में युवक चोरी कर बाहर जाता दिखाई दे रहा है। राजन ने शनिवार सुबह होटल के कमरों को चेक किया तो उसे चोरी का पता चला। इसके बाद उसने चोरी की जानकारी होटल संचालक पोरस सिंह को दिया तो वह भी मौके पर आए और सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो उसमें रात करीब 2 बजे व्यक्ति सामान को इकट्टा कर दीवार फांदकर ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने के बाद खुशखेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चोरी की वारदात की जानकारी ली और मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश कर रही है।
[democracy id="1"]
ट्रेल ब्लेजर्स ने आर एच आई एम वॉरियर्स को 69 रन से हराया
Mazharuddeen Khan
पैंथर 40प्लस ने क्वालीफाई मैच जीत कर फाइनल में किया प्रवेश
Mazharuddeen Khan
ट्रेल ब्लेजर्स ने आर एच आई एम वॉरियर्स को 69 रन से हराया
Mazharuddeen Khan
पैंथर 40प्लस ने क्वालीफाई मैच जीत कर फाइनल में किया प्रवेश
Mazharuddeen Khan