मॉडर्न पब्लिक स्कूल आधारशिला (MPS Adharshila) में मातृ दिवस का आयोजन, नन्हें-मुन्ने बच्चों ने मोहक प्रस्तुति से मातृशक्ति के प्रति जताया प्रेम

 

NCRkhabar@Bhiwadi. माडर्न पब्लिक स्कूल भिवाडी आधारशिला  (Modern Public School Adharshila) में गुरुवार को मातृ दिवस (Mother’s Day) धूमधाम से मनाया गया।  कार्यक्रम में प्री नर्सरी से लेकर कक्षा दो के नन्हे मुन्हे बच्चों ने बढचढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का शुभारंभ छात्रों ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर किया। इस मौके पर एमपीएस की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर ताप्ती चटर्जी, प्रिंसिपल पी के साजू, उप प्रधानाध्यापिका रितु ग्रोवर उपस्थित थीं। स्कूल में मनाई गई मातृदिवस की धूमधाम से सजीव उत्सव गाथा छात्रों के द्वारा अपनी माताओं के प्रति उनके प्रेम और समर्पण का प्रतीक बना। कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य के द्वारा अपनी माताओं के प्रति अपने प्यार और भावों को व्यक्त किया और उन्हें खास उपहार देकर उनका सम्मान किया। इस दौरान मातृशक्ति के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे खेल पहचान कौन, पेपर फोल्डिंग और माताओं द्वारा किए गए रैंप वॉक का सभी ने भरपूर आनंद उठाया। अंत में सभी विजयी माताओं को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर स्कूल की उप प्रधानाध्यापिका रितु ग्रोवर ने इस महत्वपूर्ण दिन के महत्व पर अपने विचार प्रस्तुत किए और छात्रों को मॉ के सम्मान मे आदर्श बनाने का संकल्प लिया। स्कूल कोआर्डिनेटर अमिता सिन्हा एवं तमन्ना राजवंशी ने कार्यक्रम में आई हुई सभी मातृशक्ति का धन्यवाद किया गया।

 

एमपीएस आधारशिला में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित मातृशक्ति व बच्चे।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]