NCRkhabar@Bhiwadi. बार एसोसिएशन भिवाड़ी प्रथम की ओर से बुधवार को अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश जितेन्द्र साँवरिया, एसीजेएम प्रीति सिंह व एमजेएम रितु रानी का भिवाड़ी में कार्यभार ग्रहण करने पर स्वागत किया गया। एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट शाहिद हुसैन ने न्यायिक अधिकारियों को बार की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। न्यायिक अधिकारियों का स्वागत करने वालों में अध्यक्ष एडवोकेट शाहिद हुसैन, उपाध्यक्ष पूनम यादव, सचिव जसविंदर, जसबीर दायमा, इसराक ख़ान, रावतसिंह, संदीप यादव, मोहिनी,आरती सक्सेना,अंजू चौहान, हसीन, रफ़ीक ख़ान,सहवान ,साजिद,गोविंद सोनी, विशाल यादव, परवीन दायमा व मुबारिक ख़ान आदि उपस्थित थे।
Post Views: 174