NCRkhabar@Bhiwadi.खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ( IAS Dr Artika Shukla, District Collector Khairthal Tijara) ने शुक्रवार को भिवाड़ी (Bhiwadi) के सभी अधिकारियों की जिला सचिवालय खैरथल-तिजारा में भिवाड़ी जल भराव के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा सलोनी खेमका (IAS Saloni Khemka CEO BIIDA) , अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी अश्विन के पवार (Ashwin K. panwar ADM), एसडीएम टपूकड़ा पी सत्यनारायण, रीको, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, नगर परिषद, परिवहन विभाग के अधिकारी मौजूद थे।
जिला कलक्टर ने नगर परिषद भिवाड़ी, रीको, बीडा एवं राजस्थान राज्य पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भिवाड़ी द्वारा जल भराव के संबंध में अभी तक किए गए कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। रीको एवं आरएसपीसीबी की संयुक्त रूप से गठित दल द्वारा औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने एसडीएम टपूकड़ा को निर्देशित किया कि टीम बनाकर औद्योगिक इकाइयों का औचक निरीक्षण करें एवं औद्योगिक इकाइयों द्वारा अपशिष्ट पानी को खुली नालियों में डालते हुए पाए जाने वाली औद्योगिक इकाइयों पर कड़ी कार्रवाही करें। जिला कलक्टर ने सीईटीपी के सुचारू संचालन हेतु सभी विभागों को उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए जिसके तहत सीईटीपी में चिन्हित जगह पर सीसीटीवी कैमरा लगाए गए एवं रीको व आरएसपीसीबी द्वारा गठित टीम में दोनों विभागों के एक-एक कर्मचारी सीईटीपी पर आगामी तीन माह तक रहकर 24 घंटे मॉनिटरिंग करेंगे। उन्होंने अतिरिक्त जिला कलक्टर भिवाड़ी को हर हफ्ते सीईटीपी प्लांट के निरीक्षण के लिए निर्देशित किया।
एमआरएफ सेंटर के कार्य को जल्द से जल्द करे नगर परिषद
जिला कलक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला ने नगर परिषद भिवाड़ी को स्लज टैंक साफ करने के कार्य को पूरा करने साथ ही मटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर के कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद भिवाड़ी द्वारा चिन्हित गांवों में डाली जा रही थी सीवेज लाइन की प्रगति की समीक्षा कर निश्चित समय अवधि में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों द्वारा आगामी वर्षा ऋतु में जल भराव से निपटने हेतु बनाए गए प्लान की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उद्योग व परिवहन विभाग खुले नालों में अपशिष्ट डालने वाले टैंकरों के खिलाफ करें कार्रवाई
जिला कलक्टर नें उद्योग एवं परिवहन विभाग के गठित संयुक्त दल द्वारा अवैध रूप से अपशिष्ट पानी को खुले नालों में डालने वाले टैंकरों पर अब तक की गई कार्रवाइयों की समीक्षा की साथ ही ऐसा करते हुए पाए जाने पर अधिकारियों को कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर को सभी विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों की मॉनिटरिंग करने के निर्देश भी दिए।
Post Views: 291