NCRkhabar@Bhiwadi/New Delhi . लोकतंत्र के सबसे बड़े महापर्व लोकसभा चुनाव 2024 ( Parliament Election 2024) के प्रथम चरण के लिए शुक्रवार को सुबह सात बजे से मतदान शुरू हुआ और शाम छह बजे के बाद भी मतदान जारी रहा। सांसद चुनने के लिए मतदाता खासे उत्साहित दिखाई दिए और शाम सात बजे तक 59.60 फीसदी मतदान हुआ है। राजस्थान के अलवर लोकसभा क्षेत्र (Alwar Parliament Constuncy) के शहरी व ग्रामीण इलाकों में मतदाता सुबह से ही पोलिंग बूथ पर पहुंचने लगे थे लेकिन दोपहरके धूप तेज होते ही मतदाताओं की संख्या घटने लगी लेकिन दोपहर चार बजे बाद फिर मतदाता बूथ पर पहुंचने लगे और देर शाम तक मतदान केंद्रों पर वोटर्स के आने का सिलसिला जारी रहा। अलवर के मेवात क्षेत्र के किशनगढ़बास, रामगढ़ व तिजारा विधानसभा क्षेत्र में सबसे ज़्यादा वोट डाले गए हैं जबकि नेता प्रतीप टीकाराम जूली के निर्वाचन क्षेत्र अलवर ग्रामीण में सबसे कम मतदान हुआ है। चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र यादव व कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव के बीच है। देशभर में हाट सीट में शुमार अलवर लोकसभा क्षेत्र पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। बहरहाल उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।
किशनढ़बॉस में सर्वाधिक व राजगढ़-लक्ष्मणगढ़ में सबसे कम हुआ मतदान
अलवर संसदीय क्षेत्र के 20 लाख 59 हजार 888 मतदाताओं के लिए 2024 बूथ बनाए गए हैं। अलवर लोकसभा क्षेत्र से 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। जिले में कुल बूथ 2736 बनाए गए हैं। अलवर संसदीय क्षेत्र में अलवर शहर व ग्रामीण, किशनगढ़बास, मुंडावर, बहरोड़, तिजारा, रामगढ़ और राजगढ़ विधानसभा इलाके आते हैं। तिजारा विधानसभा क्षेत्र में 61.4, किशनगढ़बॉस में सर्वाधिक 64.85, मुंडावर में 58.01, बहरोड़ में 59.15, अलवर ग्रामीण में 56.11 , अलवर शहर में 59.84, रामगढ़ में 62.38 व राजगढ़ लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 55.07 फीसदी मतदान हुआ है।
पहले मतदान- फिर जलपान
जिला निर्वाचन अधिकारी अलवर ने आमजन को मतदान के प्रति अधिक से अधिक जागरूक करने के लिए पहले मतदान फिर जलपान का नारा दिया था। उन्होंने चुनाव से पूर्व प्रशासनिक अधिकारियो के साथ साथ स्वयंसेवी संगठनों व क्लब के पदाधिकारियों व गणमान्य लोगों की मीटिंग लेकर मतदान प्रतिशत बढाने को लेकर विचार विमर्श किया था।।वहीं कई मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाईंट बनाया गया था, जहां लोगों ने मतदान के बाद सेल्फी लिया।
अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में भी इस बार शांतिपूर्ण हुआ मतदान
लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के हुए मतदान में दोपहर तीन बजे तक रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 47 प्रतिशत मतदान हुआ। लोकसभा चुनाव 2024 के होने वाले चुनाव के प्रथम चरण में रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में दोपहर तीन बजे तक 47 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका था। अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस प्रशासन की पुख्ता व्यवस्था की गई है जिसके चलते अति संवेदनशील क्षेत्र रामगढ़, अलावडा़ ,चौमा, कोटा खुर्द,डोली, दोहली, खिलोरा,निवाली,
बीजवा, पिपरोली आदि गांवो सहित पूरे क्षेत्र में इस बार बिना किसी अफवाह और दंगे के शांतिपूर्ण तरीके से मतदान रहा। कही से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली। तिजारा विधानसभा क्षेत्र के मेवात इलाके में इस बार उत्साह नजर आया आया दोपहर बाद से बूथों पर लोगों की संख्या काफी कम रही।
कांग्रेस प्रत्याशी ललित यादव ने अपने गांव में किया मतदान
अलवर लोकसभा से कांग्रेस से प्रत्याशी ललित यादव ने अपने गांव फौलादपर में बूथ नंबर 37 पर अपने मत का प्रयोग किया और लोगो से अपील की मतदाता घरों से निकल कर अपने मतों का प्रयोग करे। उन्होंने कहा कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ है और चुनाव जीतने के बाद संसद में अलवर के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे। ललित यादव ने कहा कि वह स्थानीय हैं और यहां की समस्याओं को अच्छी तरह जानते हैं, इसलिए जनता के बीच मे रहकर जनसमस्याओं के निराकरण का प्रयास करेंगे।
प्रदेश में भाजपा से ज्यादा सीट कांग्रेस की आएंगी – टीकाराम जूली
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने अपनी पत्नी के साथ अलवर के मतदान केंद्र पर जाकर मतदान किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा केवल झूठ बोलने का काम करती है। जुमलेबाजी से काम नहीं चलता है। आज तक एक भी काम केंद्र सरकार ने नहीं किया। भाजपा ने अपने वादे पूरे नहीं किए। गंगा माता की सफाई नहीं हुई, किसानों के खातों में पैसा नहीं पहुंचा, युवाओं को रोजगार नही मिला। अलवर से एयरपोर्ट चला गया व मेट्रो ट्रेन का काम शुरू नहीं हुआ। नेता प्रतिपक्ष टीका राम जूली ने कहा कि पीएम मोदी की गारन्टी झूँठी है। मोदी की गारन्टी केवल जुमला है। भाजपा ने दस साल केवल जुमले दिए। कोई कार्य धरातल पर नही हुआ। अलवर के कोटकासिम में एयरपोर्ट बनना प्रस्तावित था लेकिन मोदी सरकार आने के बाद यहां ठंडे बस्ते में चला गया। अलवर जिले में पेयजल किल्लत है लेकिन पानी का इंतजाम नही हुआ और ना ही मेट्रो आ सकी। इस बार राजस्थान में कांग्रेस के प्रति अच्छा माहौल है। अलवर ही नहीं प्रदेश में कांग्रेस की ज्यादा सीटें आयेंगी। डीजल पेट्रोल रसोई गैस के दाम कम करने की बात की। डॉलर व रुपए बराबर करने की बात की। कोई भी काम पूरा नहीं हुआ केवल सरकार ने खाना पूर्ति की। राजस्थान में दो बार प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सभा के दौरान ईआरसीपी योजना शुरू करने और उसके माध्यम से राजस्थान में पानी लाने की बात कही थी। लेकिन उसके बाद भी ईआरसीपी योजना का फायदा जनता को नहीं मिला। पूरे प्रदेश प्यासा है। लोग परेशान है व जनता अब बीजेपी से सवाल पूछ रही है। तो उन्होंने कहां की लोकतंत्र खतरे में है। भाजपा केवल लोगों को तोड़ने का काम करती है। भाजपा के नेता केवल बुलडोजर चलाने की बात करते हैं। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने दावा किया कि राजस्थान में भाजपा से ज्यादा सीट कांग्रेस की आएगी।
टपूकड़ा के खोरी गांव स्थित मतदान केंद्र पर वोट डालने के बाद समर्थकों के साथ खड़े पूर्व चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री एमामुद्दीन खान उर्फ दुर्रू मियां।