NCRkhabar@Bhiwadi. क़स्बे के कालीखोली मार्ग स्थित आशियाना तरंग सोसायटी ( Ashiana Tarang Society) में आरडब्ल्यूए ( RWA) की ओर से रविवार की शाम को कैंडल मार्च ( Candel March) निकालकर हरियाणा ( Haryana) के महेंद्रगढ़ ((Mahendergarh) जिले के कनीना (Kanina) में बस दुर्घटना में मृत स्कूली बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आरडब्ल्यूए के सचिव आलोक मिश्रा ने बताया कि रविवार शाम को आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों व निवासियों ने सोसायटी में कैंडल मार्च का आयोजन किया तथा दो मिनट का मौन रखकर परमात्मा से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना किया। आरडब्ल्यूए के सचिव आलोक मिश्र ने सोसायटी के निवसियो से अनुरोध किया कि जिनके बच्चे स्कूल बसों से जाते हैं, वह अभिभावक अगली बार स्कूल जाकर स्कूल प्रबंधन से अपने बच्चो की सुरक्षा को लेकर बातचीत करें। कैंडल मार्च के दौरान भगत सिंह भिदुड़ी, इस्लामुद्दीन, आलोक मिश्रा, सीमा जालान, प्रमोद सिंघल, संजय शर्मा, राजेश तोमर , विक्रम तंवर, विकास शर्मा नवनीत अग्रवाल, राजेश वर्मा, तृप्ति भारद्वाज, मेघना व रोहिताश्व भारद्वाज सहित आशियाना तरंग सोसायटी के अन्य निवासी निवासी मौजूद थे। गौरतलब है कि ईद के दिन सार्वजनिक अवकाश होने के बावजूद हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में जी एल पब्लिक स्कूल की बस 43 बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बस चालक ने नशे में होने के कारण सन्तुलन खो दिया तथा बस दुर्घटना का शिकार हो गई, जिससे छह बच्चों की मौत हो गई जबकि 37 बच्चे घायल हुए थे। गंभीर रूप से घायल बच्चों का रेवाड़ी, गुरुग्राम व रोहतक के अस्पतालों में ईलाज चल रहा है।