भिवाड़ी जिला चिकित्सालय को बीएमए के सहयोग से मिला आवश्यक सामान

NCRkhabar@Bhiwadi.भिवाड़ी मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (BMA) के सहयोग से एक निजी कंपनी ने जिला चिकित्सालय भिवाड़ी (District Hospital Bhiwadi) में स्टाफ के प्रयोगार्थ लॉकर्स एवं विजिटर्स के बैठने के लिए बेंचेज उपलब्ध कराये गये। बीएमए के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान एवं वर्तमान अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह ने बीएमए एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों एवं परियोजनाओं की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि बीएमए अपने उद्योगपति साथियों के साथ भिवाड़ी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए संकल्पित है। उन्होंने चिकित्सालय स्टाफ से मरीजों को उचित स्वास्थ्य सुविधाओं सहित यथासंभव सहयोग देने की अपील करते हुए कहा कि हम आवश्यक सुविधाएँ तो उपलब्ध करा सकते हैं लेकिन मरीजों की देखभाल एवं उत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की जिम्मेदारी का निर्वहन हॉस्पिटल स्टाफ एवं डॉक्टर्स को ही करना होगा। इस अवसर पर हॉस्पिटल स्टाफ एवं अतिथियों के अतिरिक्त बीएमए मानद सचिव जी. एल. स्वामी, पीएमओ डॉ. के के शर्मा, डॉ. सागर अरोड़ा, प्रदीप भदौरिया, डॉ राकेश कुमार, मोदी प्रसाद त्यागी, पी डी आहूजा, डॉ. ललित उपाध्याय, अनुज कौशिक, लोकेश्वर जोशी, सिद्धार्थ मोहन गौतम, आशा रानी, उर्वशी शर्मा, विक्रम सिंह राजावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

जिला चिकित्सालय के पीएमओ डॉ के. के. शर्मा व डॉ सागर अरोड़ा को बीएमए कार्यालय में आवश्यक सामान उपलब्ध कराते बीएमए के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह चौहान, अध्यक्ष चौधरी जसवीर सिंह, सचिव जी एल स्वामी व कंपनी के प्रतिनिधि।

 

Leave a Comment