नाहटा फाउंडेशन, नगर परिषद व जेनेसिस गार्डेनिया सोसायटी ने चलाया स्वच्छता अभियान, पौधरोपण कर बताया हरियाली का महत्व

 

NCRkhabar@Bhiwadi. नगर परिषद (Nagar Parishad) के अधिकारियों, नाहाटा फाउंडेशन (Nahata Foundation) और जेनेसिस गार्डनिया सोसायटी ( Geneiss Gardenia Society) ने रविवार को संयुक्त रूप से स्वच्छता एवं पौधारोपण अभियान चलाकर आमजन को हरियाली व स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। नाहटा फाउंडेशन के ट्रस्टी पार्षद अमित नाहटा (Parshad Amit Nahata) ने बताया कि अभियान के तहत जेनेसिस मॉल (Genesis Mall) के पास खाली जगह में पौधे रोपे गए। इसके बाद सोसायटी के सदस्यों और नाहाटा फाउंडेशन द्वारा सफाई की गई। इस मौके पर नाहाटा फाउन्डेशन के ट्रस्टी पार्षद अमित नाहाटा जैन, सुपारसमल नाहाटा, सुरेन्द्र रावत,सौम्या श्री, आदित्य नाहाटा सहित सोसायटी के आरडब्ल्यू के सदस्य भूपेंद्र सांगवान, प्रवीण श्रीवास्तव,सुरेंद्र सिंह, सुरेंद्र पाल,दिनेश यादव,अजय शंकर तिवारी,धर्मेंद्र पांडे, अशोक तंवर और अन्य रेजिडेंट्स मौजूद थे। पार्षद अमित नाहटा ने बताया कि यह अभियान न सिर्फ स्वच्छता को बढ़ावा देने का प्रयास करता है, बल्कि नगर के हर निवासी को पर्यावरण संरक्षण के महत्व को समझाने का भी संदेश देता है। इस अभियान से समुदाय में सामाजिक एकता और सहयोग की भावना भी उत्पन्न होती है। उन्होंने बताया कि नाहाटा फाउंडेशन द्वारा लगातार प्रदूषण नियंत्रण के लिए विभिन्न कार्यक्रम और अभियान आयोजित किए जाते हैं,जो शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सुथरी, स्वच्छता, और स्वस्थ पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए संदेश पहुंचाते हैं। इसके साथ ही नाहटा फाउंडेशन पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के क्षेत्र में जागरूकता फैलाने और कृत्रिम प्रभावों को कम करने के लिए सक्रिय रूप से काम करता है।

 

भिवाड़ी के अलवर बाईपास पर जेनेसिस मॉल के पास पौधरोपण करते नाहटा फाउंडेशन के पदाधिकारी व आरडब्ल्यूए सदस्य।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]