राजस्थान व हरियाणा के अधिकारियों ने जलभराव की समस्या पर किया मंथन

NCRkhabar@Bhiwadi. जिला कलक्टर, खैरथल-तिजारा डॉ. आर्तिका शुक्ला (Dr Artika Shukla, District Collector) एवं रेवाड़ी उपायुक्त राहुल हुड्डा (Rahul Hudda, Deputy Commissioner Rewari) की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को बीड़ा सभागार में भिवाड़ी जल भराव की समस्या के संबंध में राजस्थान व हरियाणा के अधिकारियों की संयुक्त रूप से बैठक आयोजित की गई। बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा सलोनी खेमका (IAS Saloni Khemka, CEO BIDA), अतिरिक्त जिला कलेक्टर भिवाड़ी अश्विन के पंवार (Ashwin K. Panwar ADM Bhiwadi), एसडीएम रेवाड़ी विकास यादव, क्षेत्रीय प्राधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भिवाड़ी अमित शर्मा, क्षेत्रीय प्राधिकारी पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड रेवाड़ी हरीश कुमार सहित अधिशासी अभियंता, रीको के अधिकारी मौजूद थे।

बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीड़ा सलोनी खेमका ने भिवाड़ी की जल भराव समस्या के संबंध में प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों एवं आगामी वर्षा ऋतु को देखते हुए की गई प्लानिंग के बारे में विस्तृत रूप से बताया साथ ही उन्होंने हरियाणा से आ रहे प्रदूषित पानी स्रोतों के बारे में भी बताया।

जिला कलक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला ने बताया कि सभी कंपनियों से निकलने वाले एफ्लूएंट पानी को कनड्यूट पाइपलाइन के माध्यम से सीईटीपी तक पहुंचा जा रहा है तथा औद्योगिक इकाइयों के एफ्लूएंट पानी को खुले नालों में जाने से रोकने हेतु प्रभावी कार्रवाई की गई है साथ ही भिवाड़ी क्षेत्र के नालों की ड्रेजिंग का कार्य भी शुरू कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि कुछ गांव जो की सीवेज से नहीं जुड़े हुए हैं उनमें सीवेज पाइपलाइन बिछा कर कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने उपायुक्त रेवाड़ी को किए गए कार्यों से अवगत कराया जिस पर उपायुक्त रेवाड़ी ने प्राकृतिक बहाव का समाधान करने के लिए अपने उच्च अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता करने का आश्वासन दिया।

हरियाणा से भिवाड़ी में आने वाले पानी से रेवाड़ी उपायुक्त ने जताई अनभिज्ञता 

जिला कलक्टर खैरथल-तिजारा डॉ अर्तिका ने हरियाणा के  हनुमान नगर, विजय नगर, नारायण विहार, आकेडा, विकास नगर, महेष्वरी, निरंजन कॉलोनी एवं बजरंग कॉलोनी आदि रिहायशी इलाकों से निकलने वाले प्रदूषित पानी के बारे में उपयुक्त रेवाड़ी को अवगत कराया। रेवाड़ी उपायुक्त ने इससे अनभिज्ञता जताते हुए कहा कि ऐसा पाए जाने पर प्रभावी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। जिला कलक्टर शुक्ला ने बावल औद्योगिक क्षेत्र से राजस्थान में आ रहे प्रदूषित पानी के बारे में उपायुक्त रेवाड़ी को अवगत कराया जिसमें राजस्थान व हरियाणा की संयुक्त टीम द्वारा जांच कर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

जल निकासी के लिए ड्रेनेज सिस्टम तैयार करने में राजस्थान करेगा वित्तीय अंशदान

जिला कलक्टर, खैरथल-तिजारा द्वारा यह प्रस्ताव भी दिया गया कि यदि हरियाणा राज्य द्वारा धारूहेडा क्षेत्र से भिवाड़ी क्षेत्र से प्राकृतिक बहाव के निकास के लिए कोई ड्रेनेज सिस्टम तैयार की जाता है, तो उसमे राजस्थान सरकार द्वारा परियोजना की कुल लागत का अनुपातिक वित्तीय भार वहन किया जावेगा। इसके साथ ही उन्होंने राजस्थान ड्रेनेज से हरियाणा ड्रेनेज की साइज छोटी होने के कारण ओवरफ्लो की स्थिति बनती है जिस पर उन्होंने उपयुक्त रेवाड़ी को प्रभावित कार्यवाही करने हेतु अवगत कराया।

अलवर बाईपास से रैंप हटाने का करेंगे प्रयास

उपायुक्त रेवाडी राहुल हुड्डा ने भिवाड़ी क्षेत्र में सीवरेज व औद्योगिक जल के प्रबंधन हेतु किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। हुड्डा ने  आश्वासन दिया कि हरियाणा सरकार के शीर्ष अधिकारियों को अवगत् कराते हुए भिवाड़ी बाईपास पर हरियाणा द्वारा बनाये गये रैंप को हटाकर प्राकृतिक बहाव को पुनः बहाल करने के प्रयास किये जाएंगे।

आरपीसीबी ने 3 कंपनियों को बंद करने के दिए आदेश

जिला कलक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला के निर्देशानुसार भिवाडी औद्योगिक क्षेत्र में औद्योगिक इकाईयों का रीको यूनिट प्रथम व राजस्थान राज्य प्रदूषण मण्डल भिवाडी की सयुंक्त टीम द्वारा सर्वे का कार्य किया जा रहा है। औद्योगिक इकाइयों का औचक निरीक्षण प्रशासन एवं संयुक्त टीम द्वारा निरंतर किया जाएगा। राजस्थान राज्य प्रदूषण मंडल भिवाड़ी के आरओ अमित शर्मा ने बताया कि सर्वे के दौरान के. के. वायर एंड केबल्स, राजस्थान एंटीबायोटिक लिमिटेड व के.जी. एंटरप्राइजेज औद्योगिक इकाई द्वारा एफ्लूएंट पानी को रीको की खुली नालियों में छोड़ने के कारण इकाईयों को बंद कराया गया। उन्होंने यह भी बताया कि निरीक्षण के दौरान 10 औद्योगिक इकाइयों को मेमो नोटिस भी जारी किया गया।

 

भिवाड़ी के बीडा सभागार में जलभराव की समस्या के समाधान पर चर्चा करते भिवाड़ी व रेवाड़ी के अधिकारी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]