वैश्य महासंघ समिति भिवाड़ी की कार्यकारिणी की सत्र 2023 -25 की द्वितीय सभा का आयोजन खंडेलवाल एजेंसीज अजंता चौक पर हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ ईश वंदना के साथ हुआ और समिति के अध्यक्ष सीए राकेश गुप्ता ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। वैश्य महासंघ समिति के सचिव अमित नाहटा ने विगत मीटिंग की कार्यवाही पढ़ कर सुनाई एवं इस सत्र में हुए अब तक के कार्यों का ब्यौरा देते हुए बताया कि समिति ने प्रत्येक माह में एक या उससे अधिक सामाजिक कार्य किए हैं। नाहटा ने बताया कि आगामी दिनों में रक्तदान शिविर व चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा वैश्य समाज की सदस्यता व मतदाता सूची तैयार करने, वैश्य समाज की सामूहिक यात्रा करने, महिला समिति के द्वारा आगामी नव संवत को संस्कार के कार्यक्रम करने, युवा समिति द्वारा करियर काउंसलिंग की सेमिनार का आयोजन करने, बाबा मोहन राम के लक्खी मेले में व्यवस्थाओं में सहयोग के लिए सदस्यों से अपील की गई। कोषाध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने अब तक का आय- व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। सभा में आरसी जैन ,अशोक गुप्ता, डॉक्टर उदित अग्रवाल, ,महेंद्र मंगला ,विधान विजयवर्गी, रूपेश सर्राफ, रमेश सिंघल, हर्ष महेश्वरी, भारत भूषण, दीपक गोयल, राजेश गुप्ता ,संध्या अग्रवाल, बरखा झालानी, अनीता गुप्ता ,इंद्रा गुप्ता,नीलम बंसल,कामिनी सिंगल, मंगल अग्रवाल, आशीष महावर, नीरज झालानी, योगेश जैन, संजीव अग्रवाल, रमाकांत झालानी, सुमित गुप्ता, रमेश चंद गुप्ता, आदि बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।सभा के अंत में वैश्य समाज की दिवंगत आत्माओं के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।