चौपानकी पुलिस ने पकड़े मोबाईल लूट प्रकरण में वांछित हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपी, दिल्ली से छीनी गई बाइक व आठ मोबाईल जब्त

 

NCRkhabar@Bhiwadi. चौपानकी थाना पुलिस (Chopanki Police Station) ने मोबाईल लूट प्रकरण में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने औद्योगिक क्षेत्र भिवाड़ी व चौपानकी (Industrial Area Bhiwadi) में मोबाईल छीनने की दो 20-25 वारदात करना कबूल किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दिल्ली (Delhi) से छीनी गई अपाचे बाईक व आउठ मोबाईल जब्त किया है।  आरोपी साजिद के खिलाफ भिवाड़ी, चौपानकी, शिवाजी पार्क अलवर व तावडू सदर थाने में 18 मामले दर्ज हैं जबकि देवकरण के खिलाफ भिवाड़ी, भिवाड़ी फेज थर्ड व चौपानकी थाने में 11 मामले दर्ज हैं। चौपानकी थाना एसएचओ दारा सिंह बताया कि बिहार के भोजपुर जिला हॉल सलमान कॉलोनी भुड़ली निवासी वीरकुमार पुत्र स्व. विजय राय ने  रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गत एक मार्च की शाम को वह किराये के कमरे से गलोबल कम्पनी मे ड्यूटी करने पैदल अकेला जा रहा था। तभी रात करीब 8.30 बजे बिना नम्बरी सफेद रंग की अपाचे बाईक पर दो लड़के आए और उसके साथ मारपीट की, जिससे उसका सिर फट गया और खून निकलने लगा। इसके बाद दोनों आरोपी उसका मोबाईल लूट कर भाग गए। चौपानकी थाना पुलिस ने टीम का गठन कर वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास हेतु आसूचना संकलित की गई और मुखबिर की सूचना पर कारेण्डा की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते से वांछित आरोपी फलसा निवासी साजिद उर्फ जिगर उर्फ उदा पुत्र ईसब उर्फ तीतर मेव व तावडू सदर थाना क्षेत्र के रानियाकी निवासी देवकरण उर्फ देबू पुत्र प्रताप जाटव को मोटरसाईकिल सहित दस्तयाब किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद साजिद व देवकरण को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से अपाची बाईक व आठ मोबाईल जब्त किया है। आरोपी साजिद के खिलाफ भिवाड़ी थाने में पांच, चौपानकी थाने में 11 व शिवाजी पार्क अलवर व तावड़ूपुलिस थाने में एक-एक मामला दर्ज है जबकि देवकरण के खिलाफ भिवाड़ी थाने में नौ व चौपानकी एवं भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस थाने में एक-एक मामला दर्ज है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर अन्य वारदात का खुलासा करने का प्रयास कर रही है।

चौपानकी पुलिस की गिरफ्त में मोबाईल लूट के आरोपी।

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]