भजनलाल सरकार में अधिकारी बने फुटबॉल, 24 आईपीएस बदले, भिवाड़ी एसपी अनिल बेनीवाल का दो दिन में तबादला, ज्येष्ठा मैत्रेयी होंगी भिवाड़ी एसपी

 

NCRkhabar@Bhiwadi.राजस्थान की भजनलाल सरकार (Govt. Of Rajasthan) में तबादलों का दौर चल रहा है। राज्य सरकार ने गत गुरुवार की रात 24 आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया है।  भिवाड़ी एसपी अनिल बेनीवाल (IPS Anil Beniwal) का दो दिन में तबादला कर दिया है। बेनीवाल भिवाड़ी में सबसे कम समय तक एसपी रहने वाले पुलिस अधिकारी हैं। यहां बता दें कि राज्य सरकार ने गत 16 फरवरी को भिवाड़ी, खैरथल व कोटपूतली बहरोड एसपी का तबादला कर दिया था। आईपीएस अनिल कुमार बेनीवाल का नीमकाथाना से तबादला कर भिवाड़ी एसपी लगाया गया था। इसके साथ ही खैरथल तिजारा एसपी का अतिरिक्त चार्ज दिया गया था। अब भजनलाल सरकार ने उन्हें सिरोही एसपी के पद पर लगाया है। वहीं 16 फरवरी को कोटपूतली बहरोड एसपी नियुक्त हुईं आईपीएस ज्येष्ठा मैत्रेयी (IPS Jyeshtha Maitreyi) को भिवाड़ी एसपी लगाया गया है। उनके पास खैरथल तिजारा एसपी का अतिरिक्त चार्ज उनके पास रहेगा। खैरथल तिजारा एसपी सुरेंद्र सिंह का गत सप्ताह तबादला करने के बाद से एसपी का पद रिक्त चल रहा है। सिरोही एसपी वंदिता राणा ( IPS Vandita Rana) को कोटपूतली बहरोड एसपी लगाया गया है।

राजस्थान सरकार की ओर से जारी आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची।

Leave a Comment