पुलिस ने चलाया सर्च अभियान
आईजी उमेशचंद के नेतृत्व में खैरथल तिजारा एसपी सुरेंद्र सिंह, भिवाड़ी एसपी योगेश दाधीच,।किशनगढ़बास डीएसपी सुरेश कुड़ी व तिजारा डीएसपी मुनेश समेत बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों ने रुंध के बीहड़ इलाकों में तलाशी अभियान चलाकर 12 बाईक व एक पिकअप जब्त किया है। हालांकि पुलिस के पहुँचने से पहले गोतस्कर गांव छोड़कर भाग गए हैं। आईजी ने बताया कि किशनगढ़बास थाने के स्टाफ को लाईन हाजिर कर दिया गया है और मौके से लिये गए नमूने की जांच करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की गहनता से जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
मंडी लगाकर बेचते थे गोमांस
किशनगढ़बास थाना क्षेत्र के रूंध और गिदावड़ा व बिरंगपुर के जंगलों में गोवध करने का मामला नया नहीं है बल्कि पिछले कई सालों से यह गोकशी की शिकायत मिल रही है। यहां मंडी रोजाना 12 से 3 बजे तक लगती है , इसमें कई युवा भी शामिल हैं जो बिना नम्बर की चोरी की मोटरसाइकिल पर राजस्थान व हरियाणा के आसपास के पचास से गांवों तक घूमकर गोमांस बेचते हैं। गोमांस बेचने का सिलसिला चलता रहा लेकिन पुलिस मूकदर्शक बनी रही।
गोकशी के मामले पर होने लगी राजनीति
गोकशी का मामला उजागर होने के बाद इस मामले पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक व मेवात विकास बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष जुबेर खान ने प्रदेश में बीजेपी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस मामले में सरकार को पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज करना चाहिए. उन्होंने कहा बीजेपी की कथनी और करनी में अंतर है और इनकी गोभक्ति दिखावे की है। उधर अलवर शहर के भाजपा से दो बार विधायक रहे बनवारी लाल सिंघल ने कहा कि मेवात का यह इलाका संवेदनशील है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।