जयपुर डिस्कॉम भिवाड़ी सर्किल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का हुआ समापन, क्रिकेट व वालीबॉल में मुंडावर चैंपियन

NCRkhabar@Bhiwadi. जयपुर डिस्कॉम (Jaipur Discom) के भिवाड़ी अधीक्षण अभियंता सर्किल में आयोजित दो दिवसीय सर्किल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जयपुर डिस्कॉम के सहायक अभियंता चंद्रेश शर्मा ने बताया कि क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भिवाड़ी (Bhiwadi) उपखंड व मुंडावर उपखंड (Mundawar)  की टीमों के बीच खेला, जिसमें मुंडावर टीम ने 7 विकेट से भिवाड़ी को हराया। बैडमिंटन डबल के फाइनल मुकाबले में कोटकासिम टीम के तेजवीर चौधरी व पंकज विजयी रहे जबकि वालीबॉल प्रतियोगिता का खिताब मुंडावर टीम ने जीता। वहीं अंतिम दिन रस्साकसी में सोड़ावास की टीम ने ट्रॉफी अपने नाम की। दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन पर अधीक्षण अभियंता भिवाड़ी सुधीर पांडे ने विजेता टीमों व खिलाड़ियों को ट्रॉफी वितरण कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। इस दौरान उन्होंने परंपरागत भारतीय खेलों को जीवन में अपनाने और खेलों को प्रोत्साहित करने के संबंध में जागरूक करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। दो दिवसीय आयोजन के लिए किए गए इंतजाम व व्यवस्थाओं में सर्वोच्च सहयोग के लिए अधीक्षण अभियंता सुधीर पांडे ने सहायक अभियंता भिवाड़ी चंद्रेश शर्मा व   कार्मिक अधिकारी गजानंद शर्मा एवं बाबू लाल को सम्मानित करते हुए इनका आभार व्यक्त किया। अंत में बाबा मोहन राम के जयकारे के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

जयपुर डिस्कॉम के भिवाड़ी अधीक्षण अभियंता सर्किल में आयोजित दो दिवसीय सर्किल स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते अधीक्षण अभियंता सुधीर पांडे। साथ मे हैं सहायक अभियंता चन्द्रेश शर्मा व अन्य अधिकारी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]