भिवाड़ी के अलवर बाईपास पर जलभराव का मामला : एनएच 919 बी पर बैरिकेड्स हटाने को लेकर हरियाणा व राजस्थान पुलिस हुई आमने-सामने, हरियाणा के एएसआई रविकांत ने फेंकी कुर्सियां

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी (Bhiwadi) के अलवर बाईपास (Alwar Bypass) पर जलभराव की वजह से धारुहेड़ा की तरफ वाहनों का आवागमन ठप हो गया है। इस कारण भिवाड़ी पुलिस (Bhiwadi Police) ने वाहनों को डायवर्ट करने के लिए नगीना गार्डन के सामने बैरिकेडिंग कर पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया, जिससे मार्ग परिवर्तन किया जा सके। मौके पर राजस्थान व हरियाणा पुलिस के जवान बड़ी संख्या में मौजूद थे और हालात तनावपूर्ण बना रहा। वहीं महेशरी गांव के लोग हरियाणा सीमा में बैरिकेड्स लगाने का विरोध करने लगे तो राजस्थान पुलिस ने कहा कि यहां बैरिकेड्स लगाने से वाहन चालक भगतसिंह कॉलोनी होकर चले जाएंगे, अन्यथा उन्हें राजस्थान सीमा में जाकर वापस आना पड़ेगा। इस दौरान हरियाणा पुलिस के एएसआई रविकांत ने भिवाड़ी पुलिस की ओर से लगाए गए बैरिकेड्स को धक्का देकर हटा दिया तथा भिवाड़ी पुलिस के बैठने के लिए रखी कुर्सियां उठाकर फेक दिया। इस बात को लेकर एएसआई रविकांत व भिवाड़ी ट्रैफिक पुलिस के प्रभारी एएसआई ब्रह्मप्रकाश के बीच तीखी नोंकझोंक हुई। एएसआई रविकांत ने कवरेज कर रहे मीडियाकर्मियों को वीडियो बनाने को लेकर धमकाया। तभी थोड़ी दूर खड़े भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ सचिन शर्मा ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करवाया लेकिन एएसआई रविकांत उनसे भी उलझने लगा। एसएचओ सचिन शर्मा ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दिया तो भिवाड़ी डीएसपी मुकेश चौधरी भी नगीना गार्डन के सामने आए और दोनों राज्यों की पुलिस को संयम बरतने व आमजन के बहकावे में नहीं आकर ड्यूटी करने को कहा। इसके बाद डीएसपी मुकेश चौधरी भिवाड़ी पुलिस के जवानों को लेकर राजस्थान सीमा में लेकर चले गए।
एनएच 919 बी पर हरियाणा पुलिस से बातचीत करते भिवाड़ी डीएसपी मुकेश चौधरी।

 गंदे पानी से होकर एमपीएस में जा रहे बच्चे

अलवर बाईपास पर स्थित मॉडर्न पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले तीन हजार से अधिक बच्चे, स्कूल स्टाफ व अभिभावक गंदे पानी का दंश झेल रहे हैं। स्कूल के तीनों गेट के सामने पानी भरा हुआ है तथा बच्चों को गंदे पानी मे से होकर स्कूल में जाना पड़ रहा है। प्रिंसिपल पी के साजू  ने बताया कि गत मंगलवार को बीडा कार्यालय में मीटिंग ले रही जिला कलक्टर अर्तिका शुक्ला को समस्या से अवगत करवाया। साजू ने बताया कि कलक्टर ने समस्या का स्थाई समाधान का आश्वासन दिया है।

जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान खोजने में प्रशासन विफल

भिवाड़ी से धारुहेड़ा की तरफ जाने वाले गंदे की समस्या का स्थाई समाधान खोजने में हरियाणा की ओर जाने दोनों प्रदेशों की सरकारें विफल रही हैं। गत वर्ष हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने धारुहेड़ा व भिवाड़ी का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया था और दोनों राज्यों के अधिकारियों की बैठक लेकर जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने राजस्थान के तत्कालीन मुख्यमंत्री से भी इस मामले पर बात किया था लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। हरियाणा प्रशासन के धारुहेड़ा सीमा में रैंप बनाने व नाला अवरुद्ध करने की वजह से बीडा कार्यालय से लेकर अलवर बाईपास तक चार-पांच फीट तक पानी भरा हुआ है, जिससे बड़े ट्रक ही निकल पा रहे हैं।
माडर्न पब्लिक स्कूल के सामने भरा गंदा पानी।

जिला कलक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

खैरथल-तिजारा जिला कलक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद गत मंगलवार को दोपहर बाद बीडा सभागार में अधिकारियों की मीटिंग ली। जिला कलक्टर ने अलवर बाईपास पर लंबे समय से हो रहे जल भराव की समस्या के बारे में जानकारी हासिल की।  कलक्टर ने समस्या का स्थाई निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर परिषद को सभी सीवरेज कनेक्शन सात दिन के अंदर करने के रीको को सीईटीपी कनेक्शन नहीं लेने वाले और नाले में गंदा पानी छोड़ने वाली फैक्ट्रियों की रिपोर्ट सात दिन के अंदर देने के निर्देश दिए।
भिवाड़ी के गंदे पानी की समस्या का स्थाई समाधान नहीं करने का दंश झेल रहे राजस्थान व हरियाणा के लोग।

हरियाणा भी रोके अपना पानी

अलवर बाईपास पर जलभराव में सिर्फ भिवाड़ी ही नहीं बल्कि हरियाणा के सीमावर्ती गांवों का भी योगदान है। भिवाड़ी की सीमा से सटे कर्णकुंज व आकेड़ा सहित अन्य गांवों व कालोनियो का पानी खुले नाले के जरिए भिवाड़ी होते हुए अलवर बाईपास पर आ रहा है। गत मंगलवार को भिवाड़ी प्रशासन ने मिट्टी डालकर हरियाणा से आने वाले पानी को रोक दिया था लेकिन स्थानीय लोगों ने रात में मिट्टी हटा दिया। इसकी जानकारी मिलने पर बुधवार को कर्णकुंज व आकेड़ा सीमा पर मिट्टी डलवाकर नाले को अवरुद्ध करवाया। स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि प्रतिदिन दो से तीन एमएलडी हरियाणा से राजस्थान में आ रहा है।
– भिवाड़ी का पानी हरियाणा में जाने से रोकने के लिए प्रयास किया जा रहा है। भिवाड़ी में जगह-जगह पर पानी एकत्र करने के लिए भूमि चिन्हित की जा रही है, जिससे पानी हरियाणा सीमा में नहीं जा सके।
अमित शर्मा, आरओ, आरपीसीबी भिवाड़ी।
नगीना गार्डन के सामने नाले को साफ करती जेसीबी।
नगीना गार्डन के सामने बैरिकेड्स हटाने को लेकर बात करते हरियाणा पुलिस के एएसआई रविकांत।

Leave a Comment