एमपीएस के विद्यार्थियों ने जेईई 2024 की परीक्षा में लहराया परचम, स्कूल प्रबंधन ने विद्यार्थियों को दी शुभकामनाएं

कुश वार्ष्णेय।

NCRkhabar@Bhiwadi. मॉडर्न पब्लिक स्कूल भिवाड़ी (Modern Public School)  के आठ विद्यार्थियों ने जेईई 2024 (JEE 2024) की परीक्षा में उत्तीर्ण होकर स्कूल का नाम रोशन किया है। एमपीएस के प्रधानाचार्य श्री पी.के. साजू ने बताया कि विद्यालय के आठ विद्यार्थियों ने 90 फीसदी से अधिक अंक लेकर जे.ई.ई. की परीक्षा उत्तीर्ण की। उन्होंने बताया कि जेईई परीक्षा में  कुश वार्ष्णेय ने 99.64, संस्कृति जैन 98.83, अनमोल सिंह 97.3, सात्विक गुप्ता 96.23, पार्थ सरीन 95.51 खुशी चकारा 93.5, मधुर गर्ग 91.41 और युक्ति यादव ने 91 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। प्रधानाचार्य पी. के. साजू ने असफल रहे छात्रों का भी हौसला बढ़ाते हुए कहा कि जिन्होंने इस परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं की उन्हें हताश होने की आवश्यकता नहीं है। वे अपनी कड़ी मेहनत से अगले वर्ष अवश्य सफलता प्राप्त करेंगे। स्कूल प्रबंधन ने सफलता हासिल करने वाले  विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

जेईई परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी को शुभकामनाएं देते प्रधानचार्य पी के साजू व अभिभावक।

Leave a Comment