भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ने नाबालिग के अपहरणकर्ता को किया दस्तयाब

NCRkhabar@Bhiwadi. भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस (Bhiwadi Phase III Police Station) ने साल 2022 से वांछित नाबालिग अपहर्ता को जयपुर से दस्तयाब किया है। भिवाड़ी फेज थर्ड एसएचओ सचिन शर्मा (SHO Sachin Sharma) ने बताया कि एक युवक ने गत 2 दिसंबर 2022 को रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि 28 नवंबर 2022 को दोपहर साढ़े तीन बजे उसकी  शाम 03.30 बजे मेरी नाबालिग बहन सामान लेने के लिए बाजार गई थी लेकिन घर वापिस नही आई। उसने अपनी बहन को अपने घर, रिश्तेदार व परिचितों से पता किया लेकिब काफी तलाश करने के बाद भी उसकी बहन का अभी तक कोई सुराग नही मिला। परिवादी ने आशंका जताई कि उसकी बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति भगाकर अपने साथ लेकर चला गया है। भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर नाबालिग को बरामद करने व अपहरणकर्ता को पकड़ने के लिए पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस ने परिवादी द्वारा दिये गये सन्दिग्ध नम्बरों का साईबर सैल भिवाड़ी से तकनीकी आधार एवं अपहर्ता नाबालिक के इश्तिहार जारी कर सीमावर्ती राज्य हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश में ई-मेल से भिजवाए। भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ने साईबर सेल की मदद से नाबालिग अपहर्ता को जयपुर के महेश नगर से दस्तयाब किया।

Leave a Comment

Advertisement
[democracy id="1"]

श्रीराम पिस्टन्स एन्ड रिंग्स लिमिटेड ने किया महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को वितरित किया सैनेटरी पैड, स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक

श्रीराम पिस्टन्स एन्ड रिंग्स लिमिटेड ने किया महिलाओं के लिए स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन, महिलाओं को वितरित किया सैनेटरी पैड, स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता का ध्यान रखना आवश्यक

Advertisement