NCRkhabar@Bhiwadi. कस्बे के कैपिटल मॉल (Capital Mall Bhiwadi) में खरीदारी करने आए एक युवक की स्प्लेंडर बाईक चोरी का मामला सामने आया है। चौपानकी (Chopanki) थाना क्षेत्र के जोडिया गांव निवासी मुबारिक खान ने भिवाड़ी फेज थर्ड पुलिस थाने ( Bhiwadi Phase III Police Station) में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि गत 30 जनवरी को वह कैपिटल मॉल में खरीदारी करने आया था। उसने कैपिटल मॉल की पार्किंग में सुरक्षित स्थान पर खड़ी कर अच्छे से लॉक लगा दिया और मॉल के अन्दर शौपिंग करने चला गया। कुछ समय बाद दोपहर 4.30 बजे के करीब आकर देखा तो उसकी बाईक मोटरसाईकिल पार्किंग में नहीं थी और कोई अज्ञात चोर उसकी मोटरसाईकिल को चोरी कर ले गया। मुबारिक ने बताया कि बाईक संख्या आरजे 40 एसएच 3711 उसके पिता ताहिर खान के नाम से रजिस्टर्ड थी और बाईक में आरसी, बीमा, सर्विस बुक व प्रदूषण प्रमाण पत्र भी था। मुबारिक ने बताया कि उसने आसपास में काफी लोगो मे पुछताछ की मगर उसकी बाईक का कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद उसने तुरन्त ही पुलिस हैल्पलाईन नं0 100 पर फोन कर पुलिस को मोटरसाईकिल चोरी होने बावत सूचित कर दिया था। यह है कि अब तक मैने अपने स्तर पर मोटरसाईकिल को काफी तलाश किया एवं बहुत से लोगों से पूछताछ की मगर मेरी मोटरसाईकिल काफी तलाश करने पर भी नही मिली। महोदय उत्ता वाहन के साथ मेरे ओरिजनल कागजात जिसमें इन्सोरेन्स, सर्विस बुक, पोलुसन उक्त वाहन के साथ ही चोरी हो गये । भिवाड़ी फेज थर्ड थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हेड कांस्टेबल कविता को सौंपी है।
Post Views: 262